दमोह, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News). मध्यप्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ग्राम शुखालीपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दमोह के जैन परिवार की कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल भिजवाया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हादसे में गई चार जिंदगियांपुलिस के अनुसार, दमोह के जबेरा निवासी और चंदू स्वीट्स के संचालक सचिन जैन (40) बुधवार को परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे. कार (MP 20 ZH 1670) से गोलाकोट तीर्थ स्थल (शिवपुरी) जाते समय सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में सचिन जैन (40), उनकी पत्नी ऋतु जैन (35), जीजा सुपेंद्र जैन (32) और भांजा अक्ष (ढाई वर्ष) की मौत हो गई. वहीं, सचिन की बेटी आद्या गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने की मददमालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. चार लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच की जा रही है.
You may also like
पैट्रिक हर्मिनी बने सेशेल्स के नए राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
केरल में भारी बारिश का अलर्ट, अरब सागर पर बने चक्रवात ने बढ़ाई मौसम विभाग की चिंता
बीच सड़क पर खड़ाकर इंजीनियर पर बरसाते रहे डंडे, मौत के बाद दोनों कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, FIR में पिटाई का जिक्र नहीं
डिप्लोमेसी का मास्टर स्ट्रोक... सर्जियो गोर के बाद अब कनाडा की विदेश मंत्री आ रहीं भारत, जान लें क्या है मामला
देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब` ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?