Patna, 22 सितंबर . केंद्र Government के GST स्लैब में बदलाव बिहार के कांग्रेस के नेताओं को अच्छा नहीं लगा. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को ‘बड़का झूठा पार्टी’ बताया.
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि कफन पर GST लगाने वाली भाजपा ने सब कुछ बर्बाद कर दिया और अब आंसू पोंछने आई है.
उन्होंने कहा कि यह शिगूफा केवल इस चुनाव के लिए है, जनता सब कुछ समझती है. भाजपा का काम ही नफरत फैलाना है. उन्होंने 24 सितंबर को आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर कहा कि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी बड़े नेता पहुंचेंगे.
उन्होंने आज़ादी के बाद बिहार में आयोजित पहली कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा कि इसका संदेश साफ है, सामाजिक न्याय और देश की आर्थिक नीति. उन्होंने कहा कि आज मौजूदा Government ने देश और बिहार को तबाह कर दिया. इसी तबाही के खिलाफ कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिस पर चर्चा की जाएगी.
इधर, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने GST स्लैब में बदलाव पर कहा कि इसका सबसे अधिक प्रभाव उपभोक्ता पर ही पड़ता है. स्लैब कम करे या अधिक करें, लेकिन इसका प्रभाव आम लोगों पर ही पड़ता है. GST का भुगतान आम लोगों के लिए घातक है.
उन्होंने 24 सितंबर को Patna में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर कहा कि बिहार में गुंडाराज और 70 हजार करोड़ का गबन सहित कई मुद्दे हैं, जिनसे बिहार के लोग Government से नाराज हैं. कांग्रेस बिहार में बदलाव चाहती है. कार्यसमिति की बैठक के जरिए हम देश को बदलाव का संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि यह बैठक सदाकत आश्रम में होगी. सदाकत आश्रम से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी गई थी और अब यहीं से वोट चोरी की लड़ाई भी लड़ी जाएगी.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे