Next Story
Newszop

चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र 3.0 संस्करण की वार्ता संपन्न

Send Push

बीजिंग, 21 मई . चीन और आसियान के सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों की विशेष बैठक ऑनलाइन आयोजित हुई. दोनों पक्षों ने एक साथ घोषणा की कि चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र 3.0 संस्करण की वार्ता संपन्न हो गई है.

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के जिम्मेदार व्यक्ति ने बताया कि 3.0 संस्करण मुक्त व्यापार और खुलेपन व सहयोग की मजबूत आवाज़ बुलंद करेगा. चीन और आसियान एक-दूसरे के सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और महत्वपूर्ण निवेश साझेदार हैं. दोनों पक्ष आर्थिक भूमंडलीकरण और बहुपक्षवाद के दृढ़ समर्थक हैं. 3.0 संस्करण दोनों पक्षों द्वारा मुक्त व्यापार गहराने की प्रतीकात्मक उपलब्धि है, जो क्षेत्रीय व वैश्विक व्यापार में अधिक निश्चितताएं डालेगा.

परिचय के अनुसार 3.0 संस्करण में डिजिटल अर्थव्यवस्था, हरित अर्थव्यवस्था, सप्लाई चेन के पारस्परिक संपर्क, मानक तकनीक संबंधी कानून, कस्टम प्रक्रिया तथा व्यापार सरलीकरण समेत 9 नए अध्याय होंगे, जिससे दोनों पक्ष अधिक व्यापक क्षेत्रों पर गहराई से क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देंगे.

अगले चरण में विभिन्न पक्ष अपने-अपने घरेलू अनुमोदन की प्रक्रिया बढ़ाएंगे ताकि इस साल के अंत से पहले चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र 3.0 संस्करण के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now