Patna, 4 नवंबर . भोजपुरी एक्टर-सिंगर और भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर जोरदार पलटवार किया.
दरअसल, ज्योति सिंह पिछले दिनों पति पवन सिंह से मुलाकात करने पहुंची थी. लेकिन, वहां Police के आने से विवाद हो गया. इस पारिवारिक मुद्दे पर खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा था कि पवन सिंह बहुत गलत कर रहे हैं. जो अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वो जनता के दुख को कैसे समझेगा.
उन्होंने मंच से भी पवन सिंह पर निशाना साधा था. अब, पवन सिंह ने तीखे तरीके से खेसारी लाल यादव को दो टूक बातें कही हैं.
पवन सिंह ने कहा, “मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूं कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है.”
पवन सिंह ने मामले में किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और रानी चटर्जी खुलकर खेसारी लाल यादव पर आरोप लगा चुकी हैं.
काजल राघवानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे शादीशुदा होते हुए भी खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था. काजल ने बताया था, “खेसारी कहते थे कि वो अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे, इसलिए हमारा रिश्ता शुरू हुआ. मैं पांच साल तक उनके साथ लॉयल रही थी, लेकिन उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया.”
हालांकि, खेसारी का कहना था कि उनका काजल से कभी भी दोस्ती से ज्यादा रिश्ता नहीं रहा, वो सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
इससे पहले भी खेसारी पवन सिंह पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पवन सिंह कहते हैं कि वो एक पानी पर नहीं टिकते हैं, मैं इसका क्या मतलब निकालूं? एक पानी पर नहीं रहते. लेकिन, एक बीवी के साथ तो रह सकते हैं. मैं एक बीवी के साथ रहता हूं, क्योंकि मेरे लिए वो रिश्ता बहुत कीमती है.”
–
पीएस/एबीएम
You may also like

गेट खोल कर सो गया युवक, अंदर घुसे कुत्ते ने काटा... 2 दिन में 11 मामले आने से दरवाजा खोलने से डर रहे लोग

भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी को जिताने उमड़ा न्यूयॉर्क, 55 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग, हिन्दी में कैम्पेन, जानें कैसे जीते?

SSC CHSL Exam City 2025: एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कब तक आएंगे एडमिट कार्ड?

दिल्लीः भगत सिंह पार्क में लड़कियों के लिए बनी लाइब्रेरी कई महीनों से बंद, आखिर क्यों लोग कर रहे गार्ड तैनाती की बात?

स्टूल मंत्री, समाप्तवादी पार्टी, मॉनसून ऑफर ... राजनीति में गर्मी बनाए रखते हैं अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य




