Next Story
Newszop

भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया : रविंदर सिंह नेगी

Send Push

नई दिल्ली, 7 मई . पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से एयर स्ट्राइक करने पर दिल्ली भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया है.

बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस तरह से आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की थी. इस हमले के बाद से देशभर में गुस्सा था. सभी भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पीएम मोदी ने देश को आश्वस्त किया था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से बढ़कर कड़ी सजा दी जाएगी. हमारी सेना ने जो पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, यह पहलगाम आतंकी हमले का सटीक जवाब है और यह तो अभी बस शुरुआत है.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रणनीति तैयार है. आगे भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. जब भी देश पर कोई विपत्ति आती है तो केंद्र सरकार उससे निपटने के लिए हर पल तैयार रहती है और उसे मात भी देती है.

विपक्ष पर भाजपा विधायक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज विपक्ष भी एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष को सरकार के साथ होना चाहिए. सरकार और विपक्ष एक साथ मिलकर काम करेंगे तो यह देशहित में एक अच्छा संदेश जाएगा.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने भी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में जय हिंद लिखकर भारतीय सेना को बधाई दी है.

डीकेएम/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now