नई दिल्ली, 26 अप्रैल . महाराष्ट्र की शम्भवी क्षीरसागर ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 23वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप (23वीं केएसएसएम) की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता, ओलंपिक फाइनलिस्ट और राष्ट्रीय चैंपियन को पछाड़कर जीत हासिल की.
पिछले साल लीमा में जूनियर विश्व कप में पांचवें स्थान पर रही 16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने क्वालीफिकेशन चरण में 633.5 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, इसके बाद 24 शॉट के फाइनल में अपने अंतिम शॉट में 10.8 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की रमिता को पछाड़ दिया, जो पेरिस ओलंपिक की फाइनलिस्ट हैं. विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीता.
वह वास्तव में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शनिवार की स्टार थीं, बाद में जूनियर महिला स्पर्धा में रजत और युवा महिला प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण जीतने के लिए वापस आईं.
निश्चित रूप से सीनियर महिला वर्ग का ताज सबसे यादगार होगा, जहां वह मेहुली, रमिता, हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बनी अनन्या नायडू और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता श्रेया अग्रवाल के साथ खड़ी थीं.
24 शॉट के निर्णायक मुकाबले के अंतिम दो शॉट में रमिता 0.1 से आगे थीं. इसके बाद दोनों निशानेबाजों ने अपने 23वें शॉट के लिए समान 10.2 शॉट लगाए, लेकिन फिर शम्भवी (252.9) के अंतिम प्रयास ने ओलंपियन (252.1) को पीछे छोड़ दिया. मेहुली 22वें शॉट के बाद 231.0 के स्कोर के साथ बाहर हो गईं.
रमिता ने हालांकि शम्भवी पर एक अंक वापस ले लिया और अगले जूनियर महिला फाइनल में 1.5 अंकों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश की मान्या मित्तल तीसरे स्थान पर रहीं.
शम्भवी के लिए यह श्रेय की बात है कि उन्होंने इससे खुद को विचलित नहीं होने दिया और दृढ़ संकल्प दिखाते हुए एक बार फिर वापसी की और युवा महिलाओं का खिताब अपने नाम किया. इस बार उन्होंने कर्नाटक की निधि मित्तल को 253.6 अंकों के साथ हराया. निधि उनसे 1.8 अंक पीछे रहीं जबकि मध्य प्रदेश की गौतमी भनोट तीसरे स्थान पर रहीं.
सीनियर क्वालीफिकेशन फील्ड में कुल 411 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
मुसलमानों के शहर में हर तरफ अय्याशी. स्विम सूट में Trump और उनके ताकतवर दोस्त, अमेरिकी कब्जे के बाद ऐसा दिखेगा Gaza ⤙
शादीशुदा महिलाओं को साझा नहीं करनी चाहिए ये 5 चीजें
मुस्लिम महिला का हलाला अनुभव: ससुर और देवर के साथ रिश्तों की कहानी
एक साथ प्रेग्नेंट हुई मां-बेटी.. आल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हॉस्पिटल, बाप का नाम देखकर डॉक्टर की भी फटी रह गई आंखें ⤙
पैर देख बता देते थे ऊंट पर कितने लोग थे, एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के ⤙