Mumbai 16 अक्टूबर ( ). मशहूर कॉमेडियन और social media इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटरों, राहुल रामफल और साहिल रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2025 में Mumbai के डोंगरी और बांद्रा इलाकों में मुनव्वर के घरों की रेकी की थी. इसके बाद Bengaluru में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला करने की योजना बनाई गई, जो आखिरी समय में विफल हो गई.
दिल्ली Police ने यह जानकारी Mumbai क्राइम ब्रांच के साथ साझा की है. Police के अनुसार, शूटरों ने 10 से 15 सितंबर के बीच मुनव्वर के डोंगरी स्थित पुराने घर की रेकी की, जहां वह कभी-कभी आते थे. इस दौरान उन्हें मुनव्वर के बांद्रा वाले नए घर की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने वहां भी रेकी की. हालांकि, Mumbai में हमले के लिए उपयुक्त मौका न मिलने और असहजता के कारण शूटरों ने योजना को अंजाम नहीं दिया.
Mumbai क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली Police के इनपुट्स के आधार पर जांच तेज कर दी गई है. शूटरों ने अपने आका रोहित गोदारा को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसने Bengaluru में हमले की साजिश रची. शूटरों को पता था कि मुनव्वर Bengaluru में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. 15 से 20 सितंबर के बीच उन्होंने कार्यक्रम स्थल और मुनव्वर की गाड़ी की रेकी की. लेकिन, ऐन वक्त पर मुनव्वर की गाड़ी बदलने और शूटरों के बीच तालमेल की कमी के कारण हमला नाकाम रहा.
दिल्ली Police की स्पेशल सेल शूटरों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है. यह घटना मुनव्वर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है. Police ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ इस साजिश के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
धमतरी : भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है : टंकराम वर्मा
रांची नगर निगम और पुलिस ने सदर अस्पताल के आसपास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के` बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन` देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
पंजाब: सीबीआई ने आईपीएस के घर से बरामद किए 5 करोड़ नकद व गहने