Mumbai , 24 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने एक नया गाना ‘हां, हम बिहारी हैं जी’ रिलीज किया है, जो बिहार की संस्कृति, गौरव और माटी से जुड़े हर पहलू को सुंदरता से उजागर करता है. इस गाने में छठ पूजा का भी जिक्र किया गया है. गाने की लय और बोल बिहार के लोगों की मेहनत, कला और संस्कृति को प्रगति की ओर अग्रसर करने की प्रेरणा देते हैं.
‘हां, हम बिहारी हैं जी’ गाना भोजपुरी आईटी सेल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का एक क्लिप पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “सबसे ज्यादा आईएस-पीसीएस विद्यापति की रचना हैं हम. रेणु की कहानी दे दी, दिनकर की कविता हैं हम. कभी सांचे में ढल जाते हैं, कभी खुद सांचा बन जाते हैं, कभी चट्टानों से टकराकर झरना हम नया बनाते हैं. गुरु गोविंद सिंह का साहस नालंदा की क्यारी हैं जी. हां, हम बिहारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी.”
अपने इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे इस गाने को जरूर देखें और बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को महसूस करें.
गाने की टीम की बात करें, तो गाने के बोल अतुल कुमार राय ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. इसके साथ ही शैलेंद्र द्विवेदी ने गाने को कंपोज किया है.
मनोज तिवारी ने हमेशा अपने गानों और फिल्मों के जरिए बिहार की पहचान को बढ़ावा दिया है. उनका यह गाना न केवल भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक तोहफा है, बल्कि बिहार की संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का एक प्रयास भी है. बिहार की मेहनतकश जनता, उनकी कला और उनके गौरवशाली इतिहास को मनोज तिवारी ने पेश किया है.
मनोज तिवारी का करियर हमेशा से ही बहुआयामी रहा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान एक Actor और गायक के रूप में अत्यधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’, ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, और ‘बंधन टूटे ना’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई.
इसके अलावा उनका गाना ‘जिया हो बिहार के लाला’ आज भी लोगों का पसंदीदा है. वहीं, राजनीति में भी उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है. वे 2014 और 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए.
–
पीके/एएस
You may also like

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय- खाय की दी शुभकामनाएं

नेहल ही नहीं, बसीर भी हुए एविक्ट, 'बिग बॉस 19' में लव एंगल नहीं आया काम, 62 दिन में ही बंध गया बोरिया बिस्तर

Rajasthan: लोन दिलाने के नाम पर ₹3.17 करोड़ की ठगी, किशनगढ़ में साइबर ठग सुमित परिहार गिरफ्तार

'नहाय-खाय' के साथ शुरू हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा, अमित साह समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं

जो अंग्रेजों के समय नहीं हुआ... सांसद अवधेश प्रसाद ने काकोरी पेशाब कांड पीड़ित से की मुलाकत, योगी सरकार पर वार




