Lucknow, 23 सितंबर . उत्तर प्रदेश में महिलाएं अब समाज और अर्थव्यवस्था की धुरी बन रही हैं. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के ‘मिशन शक्ति’ अभियान ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का जो आधार दिया है, उसी का परिणाम है जौनपुर जिले की शाहगंज तहसील के सुइथाकला विकास खंड के ग्राम बुढ़ूपुर की मीरा सिंह की सफलता.
कभी सीमित संसाधनों में जीवनयापन करने वाली मीरा सिंह ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में ऐसा मुकाम बनाया है, जो न केवल उनके परिवार की तकदीर बदल रहा है, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं और युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है.
मीरा सिंह ने योगी Government के ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल पेश की है. 2020-21 में एक एकड़ जमीन से शुरू किए गए मत्स्य पालन को आज 25 एकड़ तक विस्तारित कर मीरा ने न केवल अपनी पहचान प्रगतिशील मत्स्य पालक के रूप में बनाई, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की प्रेरणा भी दी.
मीरा सिंह का साधारण ग्रामीण महिला से सशक्त उद्यमी तक का सफर प्रेरणादायक है. योगी Government की ‘नीली क्रांति’ और मिशन शक्ति की योजनाओं ने मीरा को 15 लाख रुपए के अनुदान और वैज्ञानिक प्रशिक्षण से सशक्त किया, जो आज 1,400 क्विंटल वार्षिक उत्पादन के साथ 10 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही हैं. 2020 में, जब उन्होंने पति जैनेंद्र सिंह के साथ मत्स्य पालन शुरू किया, तो प्रति हेक्टेयर उत्पादन महज 20 क्विंटल था. योगी Government की मत्स्य बीज हैचरी योजना ने उन्हें 15 लाख रुपए का अनुदान और तकनीकी मार्गदर्शन दिया.
मीरा सिंह कहती हैं कि पहले हमने एक एकड़ में प्रयोग किया. Government की मदद से सीखा कि वैज्ञानिक तरीके से कैसे उत्पादन बढ़ाया जाए. योगी Government ने हमें बीज, तकनीक और बाजार से जोड़ा. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा. आज 25 एकड़ में 1,400 क्विंटल मछली पैदा होती है. इसमें 1,250 क्विंटल पंगेशियस, 60-60 क्विंटल रोहू और भाकुर, 30 क्विंटल मृगल शामिल है.
वो कहती हैं कि हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हैं. योगी Government की मदद से हम सुरक्षित और सम्मानित जीवन जी रहे हैं.
मीरा सिंह गर्व से कहती हैं कि मिशन शक्ति ने हमें आत्मरक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता सिखाई. पति का साथ मिला, लेकिन Government की योजनाओं ने हमें सशक्त बनाया. आज वो अपने तालाबों से मछली और बीज की आपूर्ति आसपास के गांवों में करती हैं, जिससे स्थानीय किसानों को लाभ हुआ. 10 से अधिक लोगों को रोजगार देकर मीरा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया. मिशन शक्ति के तहत उन्हें प्रशिक्षण और संसाधन मिले, जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक रहे.
योगी Government के मिशन शक्ति अभियान ने महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण के साथ सुरक्षा जागरूकता भी दी, जो ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों से बचाव में सहायक है. मीरा अब अन्य महिलाओं को मत्स्य पालन सिखा रही हैं, जो स्वावलंबन की नई पीढ़ी तैयार कर रही हैं. मीरा सिंह कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि हर महिला अपनी मेहनत से आगे बढ़े.
–
एसके/एबीएम
You may also like
झीलों और नदियों में अवैध मछली शिकार पर रोक, राजस्थान सरकार ने तय किया इतना भारी जुर्माना
ठाकुरद्वारा कोचिंग एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, भेजे 51 हजार रुपये!
जीएसटी रिफाॅर्म से आमजन को मिलेगी राहत, आवश्यक वस्तुओं के घटेंगे दाम : प्रतिभा शुक्ला
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब` एक दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
W,W,W: Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, अबू धाबी में श्रीलंका के 3 विकेट चटकाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड