Mumbai , 11 अक्टूबर . टी-सीरीज अपने प्रशंसकों के लिए हमेशा कई तरह के और मनमोहक गाने प्रस्तुत करता रहता है, जो हर आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करते हैं. जैसे-जैसे दीपावली का पावन पर्व नजदीक आ रहा है, टी-सीरीज भगवान श्री राम को समर्पित भक्ति गीतों के माध्यम से भक्तों के दिलों को छू रहा है.
Mumbai , 11 अक्टूबर . टी-सीरीज त्योहार के सीजन में अपने प्रशंसकों के लिए अक्सर मधुर गाने लाता रहता है, जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आते हैं. दीपावली का पावन पर्व नजदीक है. ऐसे में Saturday को टी-सीरीज ने नया भक्ति गीत ‘जहां श्री राम रहते हैं’ रिलीज कर दिया. रिलीज होते ही इसे फैंस का भरपूर प्यार मिला. श्रीराम को समर्पित गाने के मधुर बोलों ने भक्तों के दिलों को छू लिया.
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गीत को साझा करते हुए लिखा, “‘जहां श्री राम रहते हैं, वहां शांति और सुख का वास होता है. भक्ति गीत ‘जहां श्री राम रहते हैं’ रिलीज हो गया है.”
यह गीत भगवान राम की महिमा और उनकी नगरी अवध की पवित्रता को दर्शाता है. गीत के बोल और प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली है कि यह श्रोताओं को भक्ति के रंग में सराबोर कर रहा है.
इस भक्ति गीत को गायक ऋषि सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गीत के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जो अपनी भावपूर्ण लेखनी के लिए जाने जाते हैं.
गाने का संगीत कुंवर अशिष्ट ने तैयार किया है, जिसने गीत को और भी आध्यात्मिक और मधुर बनाया है. गाने के वीडियो में मनोज मुंतशिर शुक्ला स्वयं गीत के बोल पर लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को और भी आकर्षित कर रहा है.
गीत में अवध नगरी की महिमा का खूबसूरती से वर्णन किया गया है. गीत के एक बोल में तुलसीदास जी का उल्लेख करते हुए कहा गया है, “अवध की धूल चंदन है, ये तुलसीदास कहते हैं.” यह पंक्ति भगवान राम की नगरी की पवित्रता और भक्ति की गहराई को दर्शाती है. गीत में सरल और हृदयस्पर्शी शब्दों का उपयोग किया गया है, जो हर श्रोता को भक्ति के रास्ते पर ले जाता है.
यह गीत न केवल भक्ति रस से भरा है, बल्कि दीपावली के अवसर पर भक्तों के लिए एक विशेष उपहार है. इससे पहले भी टी-सीरीज ने भक्ति गीत ‘राम जानकी’ रिलीज किया था.
–
एनएस/वीसी
You may also like
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज
नजफगढ़ स्टैलियन्स ने जीता स्वच्छता प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
राज्यपाल ने किया दिवंगत सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण