Next Story
Newszop

देश की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Send Push

नई दिल्ली, 27 अप्रैल . देश की 10 शीर्ष में से छह कंपनियों की ज्वाइंट मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,18,626.24 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

21-25 अप्रैल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 659.33 अंक या 0.83 प्रतिशत और निफ्टी में 187.7 अंक या 0.78 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

शीर्ष 10 में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट वैल्यूशन में कमी आई है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में सबसे अधिक 53,692.42 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये हो गया है.

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,907.85 करोड़ रुपये बढ़कर 14,61,842.17 करोड़ रुपये हो गया है.

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 1,472.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,12,854.03 करोड़ रुपये हो गया है. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,126.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,35,792.04 करोड़ रुपये हो गया है.

भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 41,967.5 करोड़ रुपये कम होकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये हो गई है. हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केटकैप 10,114.99 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,830.70 करोड़ रुपये हो गई है.

बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 1,863.83 करोड़ रुपये कम होकर 5,66,197.30 करोड़ रुपये हो गया है. आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 1,130.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह कम होकर 10,00,818.79 करोड़ रुपये रह गया है.

बीता हफ्ते भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के लेकर सकारात्मक अपडेट आना और बैंकों की ओर से अच्छे नतीजे पेश करना रहा.

21-25 अप्रैल की अवधि में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) शुद्ध खरीदार रहे और इस दौरान करीब 17,800 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कैश सेगमेंट में करीब 1,132 करोड़ रुपये का निवेश किया.

एबीएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now