बीजिंग, 5 सितंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 5 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से इस जुलाई तक चीन के सेवा व्यापार का स्थिर विकास हुआ. सेवा के आयात और निर्यात की कुल रकम 45 खरब 78 अरब 16 करोड़ युवान रही, जो साल दर साल 8.2 प्रतिशत से अधिक है.
इस साल के पहले सात महीने में चीनी सेवा का निर्यात 19 खरब 98 अरब 30 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 15.3 प्रतिशत अधिक है. सेवा का आयात 25 खरब 98 अरब 86 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 3.3 प्रतिशत अधिक है. सेवा व्यापार का घाटा 5 खरब 81 अरब 56 करोड़ था, जो पिछले साल की समान अवधि से 1 खरब 83 अरब 62 करोड़ युवान कम हुआ.
पहले सात महीने में ज्ञान सघन सेवा का आयात-निर्यात 17 खरब 75 अरब 56 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 6.8 प्रतिशत से बढ़ा. ज्ञान सघन सेवा का निर्यात 10 खरब 25 अरब 33 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 8.6 प्रतिशत से अधिक था.
उल्लेखनीय बात है कि ट्रैवल सेवा का निर्यात सबसे तेजी से बढ़ा, जो साल दर साल 62.9 प्रतिशत से अधिक था. ट्रैवल सेवा का कुल आयात-निर्यात 12 खरब 59 अरब 46 करोड़ युवान था, जो साल दर साल 10.4 प्रतिशत से अधिक था.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
गाजीपुर में पिता ने बेटे की हत्या की, विवाद बना कारण
जब गरीब घर` की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता
'फिल्म बना दी, अब तू मेरी है...' अजमेर से सामने आया रेप का सनसनीखेज मामला, जबरन धर्मांतरण का आरोप
जब सूर्यास्त हो` ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर