Bhopal , 11 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि सरपंच सबसे ताकतवर होता है, क्योंकि वह जो कर सकता है वह कोई और नहीं कर सकता. इतना ही नहीं, राज्य की तकदीर और तस्वीर सरपंच के बगैर नहीं बदली जा सकती.
Bhopal के जंबूरी मैदान में सरपंच महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले दिल्ली धमाके के दिवंगतों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमें देश के Prime Minister Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा है. जब लाल सलाम को आखिरी सलाम हो रहा है तो ये भी बचेंगे नहीं, जो भी होंगे, ठिकाने लगेंगे.
उन्होंने सरपंचों की ताकत और त्रिस्तरीय शासन प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय शासन प्रणाली में पंचायत को जो अधिकार है वह बड़े-बड़े पद वालों के लिए भी नहीं है. नगर पालिका और नगर निगम हैं, उन्हें जो अधिकार है उससे ज्यादा सरपंच को है. एक सरपंच जो पंचायत के लिए कर सकता है वह कोई भी नहीं कर सकता.
Chief Minister यादव ने देश-प्रदेश की ग्रामीण आबादी की चर्चा करते हुए कहा कि देश की एक बड़ी आबादी हमारी ग्राम पंचायतों में रहती है. हमारे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलना है तो आपके बगैर संभव नहीं हो सकती. राज्य की सभी योजनाओं का आधार हमारी पंचायतें हैं.
उन्होंने राज्य के हर गांव में शांति धाम की स्थापना पर जोर देते हुए कहा कि हर गांव के अंदर शांति धाम के लिए जो भी राशि चाहिए होगी, वह हम देंगे. प्रत्येक पंचायत के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. राज्य में कृषि आधारित उद्योग बढ़ाने पर Chief Minister यादव ने जोर दिया और कहा कि वर्ष 2026 को हम कृषि आधारित उद्योग के रूप में घोषित करेंगे. कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
उन्होंने राज्य में विकास की रफ्तार का हवाला देते हुए कहा कि Government के माध्यम से हम प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. हमारी Government बनने के बाद हमने मेडिकल कॉलेज भी बहुत तेज गति से खोले और एग्रीकल्चर कॉलेज भी खोले.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

ISRO Vacancy 2025: इसरो में नौकरी पाने का लाजवाब मौका, ₹92000 तक महीने की सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

बनकटा पुलिस और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

सपा आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे, भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा: गुरु प्रकाश पासवान

Video viral: पति को पत्नी की धमकी, कहा सबके सामने करूंगी इतने टुकड़े की गिन भी नहीं....रूह कंपा देगा आपकी ये वीडियो...

आखिर क्यों नहींˈ किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी﹒




