देहरादून, 22 अक्टूबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के पवित्र अवसर पर गौ माता का पूजन किया और उनकी सेवा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पर्व भक्ति, प्रकृति संरक्षण और पशुधन के सम्मान का प्रतीक है. Chief Minister ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की और सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
Chief Minister धामी के मुताबिक, गोवर्धन पूजा हमें भगवान श्रीकृष्ण के संदेश को याद दिलाती है. श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर प्रकृति की रक्षा का महत्व बताया था.
Chief Minister ने इस संबंध में अपने social media एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “सुरपति जब ब्रज चढ़यो रिसाई, मसूर धार वारि वर्षाई॥ लगत-लगत ब्रज चहन बहायो, गोवर्धन नखधारि बचायो॥”
उन्होंने आगे कहा, “भक्ति, प्रकृति संरक्षण एवं पशुधन को समर्पित पावन पर्व गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ माता का पूजन कर उनकी सेवा की. भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत के पूजन एवं धारण लीला के माध्यम से यह पावन संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा ही वास्तविक भक्ति है. प्रभु श्री कृष्ण से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शान्ति एवं समृद्धि लेकर आए.”
इसके अलावा, उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर गाय की सेवा करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे गाय की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं. Chief Minister ने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया और उनकी देखभाल की. उन्होंने गौशालाओं के रखरखाव और पशुधन के कल्याण के लिए Government की प्रतिबद्धता दोहराई.
बता दें कि गोवर्धन पूजा के दिन लोग अपने घरों में गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर पूजा करते हैं और अन्नकूट का प्रसाद बांटते हैं. यह पर्व प्रकृति और पशुधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. इस मौके पर कई स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे. Chief Minister ने सभी से मिलकर उनकी शुभकामनाएं स्वीकारी और प्रदेश की खुशहाली के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया.
–
एसएचके/एएस
You may also like

आंकड़ों के आईने में दिख रही BJP- JDU सरकार की नाकामी! जानिए बिहार दूसरे राज्यों से पीछे क्यों है

अखिलेश-आजम दीया-मोमबत्ती करते रह गए... दीपोत्सव पर रामनगरी में 5 करोड़ का कारोबार, उमड़े श्रद्धालु

SIP Investment: एक साल में SIP ने भर दी जेब, पिछली दिवाली के बाद से इन 5 म्यूचुअल फंड ने दिया 20% से ज्यादा रिटर्न

पंजाब एफसी में ब्राजीली डिफेंडर की एंट्री, पाब्लो रेनन डॉस सैंटोस के साथ हुआ एक साल का करार

राज्य में उल्लास के साथ मनाई जाएगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती




