खूंटी, 30 सितंबर . Jharkhand के खूंटी जिले में अड़की थाना क्षेत्र के तुयुगुटू टोला गुगरीपीढ़ी में Police ने छापेमारी कर 938.33 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है.
यह कार्रवाई Tuesday दोपहर की गई, और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. डोडा वही कच्चा पदार्थ है, जिसे प्रोसेस कर अफीम तैयार की जाती है. खूंटी Police अधीक्षक मनीष टोप्पो को नशीले पदार्थ के भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी. इसपर कार्रवाई के लिए Police उपाधीक्षक (डीएसपी) रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने अपराह्न करीब तीन बजे गांव पहुंचकर छापेमारी शुरू की. Police वाहनों को देख एक युवक घर से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया.
पूछताछ में उसकी पहचान सुखराम नाग उर्फ़ मालू के रूप में हुई. Police के मुताबिक, प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने मामा बिरसा नाग के साथ मिलकर डोडा और अफीम के अवैध कारोबार में संलिप्त है. छापेमारी के दौरान घर से 50 बोरो में भरा कुल 938.33 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ. बरामद सामग्री को जब्त कर नमूना सीलिंग और इन्वेंट्री की औपचारिकताएं पूरी की गईं. मामले में अड़की थाने में कांड संख्या-53/25 के तहत First Information Report दर्ज की गई है.
गिरफ्तार सुखराम नाग को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जबकि बिरसा नाग की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. Police ने कहा कि बरामदगी जिले में सक्रिय अवैध अफीम नेटवर्क पर महत्वपूर्ण चोट है. तस्करी शृंखला, आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों की पहचान के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड, वित्तीय लेन-देन और स्थानीय लिंक की जांच की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में इसी तरह की गतिविधियों पर निगरानी और कार्रवाई तेज की जाएगी.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Dussehra 2025 Traffic Alert: जयपुर शहर में रोडवेज बसों के रूट डायवर्ट, यातायात विभाग ने जारी की नई निर्देशावली
पाकिस्तान ने सर क्रीक में हिमाकत की तो ऐसा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जांएगेः राजनाथ सिंह
उदित राज का सवाल, आरएसएस का अध्यक्ष आखिर क्यों कोई दलित या महिला नहीं?
इजराइली सेना ने गाजा जा रहे फ्लोटिला के 13 जहाज रोके, 150 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका की ब्लेड से गला रेतकर की हत्या, फिर ट्रेन के नीचे आकरकीआत्महत्या…. क्या थी वजह?