New Delhi, 6 नवंबर . भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कथित मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस की आलोचना की, कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध हटाने से इनकार करने और टीएमसी नेता असीमा पात्रा की धमकियों की निंदा की.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 100 वर्षों से आरएसएस के खिलाफ हर तरह की साजिश रची है. एक तरफ, उन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, जो एक राष्ट्रवादी संगठन है, जबकि अदालतों ने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए जाने चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ, उन्होंने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को क्लीन शीट दी. इससे पता चलता है कि वे राष्ट्रवादी तत्वों के साथ नहीं, बल्कि टुकड़े-टुकड़े तत्वों के साथ खड़े होना चाहते हैं.
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज कांग्रेस ने खुले तौर पर बता दिया कि वे आईएनसी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) नहीं, जेएनसी यानी जिन्ना नेशनल कांग्रेस हैं.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी कहते हैं कि कांग्रेस मतलब मुस्लिम और मुस्लिम मतलब कांग्रेस है. कांग्रेस के लिए वोट बैंक, मुस्लिम और शरिया प्रथम हैं. उनके लिए देश, संविधान और पिछड़ा वर्ग प्रथम नहीं हैं. राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि हम मुस्लिम पार्टी हैं. पूर्व Prime Minister डॉ. मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का होना चाहिए, इसलिए बाबा साहब के खिलाफ जाकर मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि वे यूसीसी का विरोध करते हैं. मजहब के नाम पर घुसपैठियों का बचाव करते हैं. ये लोग संविधान को नहीं, वोट बैंक को ऊपर रखते हैं. इनको हिंदुस्तान और हिंदुओं का अपमान करना है.
पश्चिम बंगाल में एसआईआर के विवाद को लेकर शहजाद पूनावाला ने कहा कि टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग के हाथ पांव तोड़ने और भाजपा नेता को आग लगाने की बात कही है. दरअसल, यह एसआईआर का विरोध नहीं है, यह एक तरह की अराजकता है. ये लोग घुसपैठियों के हितैषी हैं और अब उनको डर है कि बाहर से आए लोग वोटर लिस्ट से कहीं हटा न दिए जाएं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒

ना श्मशानˈ ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 7 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष माह की द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार




