Next Story
Newszop

'जीएसटी दरों में सुधार से बिहार के लोगों को लाभ होगा', सीएम नीतीश कुमार ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

Send Push

Patna, 22 सितंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने GST सुधारों को बिहार के लोगों के लिए लाभकारी बताया है. इस मौके पर उन्होंने Prime Minister Narendra Modi का धन्यवाद भी किया है. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में GST सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है.

Chief Minister नीतीश कुमार ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST की नई दरें लागू हो रही हैं. अब GST के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे. GST की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देता हूं.”

अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार ने कहा, “इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा. आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी और जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा.”

Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि नई GST दरों के लागू होने से देश की जीडीपी बढ़ेगी और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी.

अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार ने दोबारा पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, “Prime Minister मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में GST सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है. इसके लिए Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद और आभार.”

GST सुधारों को लेकर Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि यह बदलाव देश के गरीब, नियो मिडिल क्लास, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और सरलता लाएगा.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नवरात्रि पर देशवासियों को नेक्स्ट-जेन GST रिफॉर्म्स की सौगात. अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) से आम नागरिक को बड़ी राहत मिलेगी. यह बदलाव देश के गरीब, नियो मिडिल क्लास, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और सरलता लाएगा.”

इससे पहले, बिहार के पूर्व Chief Minister और वर्तमान Union Minister जीतन राम मांझी ने GST सुधार की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi का GST कम करने का फैसला देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम है, जिसका असर आज से ही दिखना शुरू हो गया है. इस फैसले से सबसे ज्यादा हमारे देश के एमएसएमई के लोग खुश हैं.”

उन्होंने कहा, “एमएसएमई के मंत्री होने के नाते मैं देश के सभी सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापारियों की ओर से Prime Minister Narendra Modi का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने हमारे एमएसएमई के लोगों की बातों को सुना और एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि सही मायने में अगर एमएसएमई का कोई शुभचिंतक है तो वे हमारे Prime Minister Narendra Modi हैं.”

डीसीएच/

Loving Newspoint? Download the app now