Patna, 2 नवंबर . बिहार में जदयू नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोकामा में जिस तरह की घटना घटी, वह तो होनी ही थी.
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि उनकी Government आने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. बिहार में लगातार महाजंगलराज की स्थिति बनी हुई है. बिहार में एक दिन ऐसा नहीं बीत रहा, जब गोलियां न चल रही हों. यह एनडीए को दिखाई नहीं देता. आज Prime Minister आ रहे हैं, लेकिन बिहार की स्थिति बहुत खराब है.
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 14 नवंबर को महागठबंधन की Government बनने जा रही है. 18 नवंबर को हम शपथ लेंगे. 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच जाति-धर्म से परे हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा.
राजद नेता ने कहा कि इस बार स्पष्ट है कि बिहार की जनता महागठबंधन की Government बनाने जा रही है.
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि Gujarat में फैक्ट्री लगाते हैं और बिहार में वे विक्ट्री चाहते हैं, यह नहीं चलेगा. एनडीए के लोग कह रहे हैं कि बिहार में एक करोड़ रोजगार देंगे. 11 साल में एनडीए ने एक नौकरी नहीं दी. बिहार में रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि 20 बरस की एनडीए Government से युवाओं ने क्या ही मांगा? अपने हिस्से की नौकरी व रोजगार ही तो मांगा, लेकिन इस भ्रष्ट एनडीए Government ने युवाओं की जरूरतों पर ध्यान दिया ही नहीं. युवाओं के लिए एकदम कुछ किया ही नहीं. इसलिए युवा सत्ता में परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस बार बिहार महागठबंधन की Government बना रहा है, जो हर घर को Governmentी नौकरी देगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

India Growth Secret: मोटी तनख्वाह दो तो दिखेगा कमाल... सुपरपावर बनने के लिए भारत के इंजन को चाहिए यह 'तेल', सीक्रेट समझिए

चीनी हैकर्स नई विंडोज की कमियों का उठा रहे लाभ, यूरोपीय राजनयिक मिशनों को बना रहे निशाना

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के पांच विकेट गिरे, दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

कौन हैं तेजस्वी सातपुते? जिन्हें सीएम फडणवीस ने सौंपी सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस की जांच, पहले मचा चुकी हैं तहलका

बाहुबली रॉकेट से नौसेना का सैटेलाइट लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 'इसरो की सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया'




