हरदोई, 20 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने हरदोई के महेंद्र प्लाजा होटल में आयोजित ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ कार्यक्रम में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग डंडे की भाषा समझते हैं, उन्हें डंडे की भाषा से ही समझाना चाहिए.
कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल ने जनपद के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया और ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बंगाल सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो डंडे की भाषा समझते हैं.
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में सीएम योगी जैसा नेतृत्व आ जाए तो ममता बनर्जी को आटे-दाल का भाव पता चल जाएगा. उन्होंने ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश आकर कानून व्यवस्था समझने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को देखना चाहिए कि सीएम योगी की सरकार आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी बेहतर हुई है.
उल्लेखनीय है कि मंत्री नितिन अग्रवाल का यह बयान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के संदर्भ में आया है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में वक्फ संशोधित कानून को लेकर हिंसा की घटना घटी. कई इलाकों में हिंदुओं को टारगेट किया गया. उपद्रवियों ने लोगों के घर और दुकान लूट लिए और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिए. हिंसा में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
आलम यह है कि अब मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों से हिंसा पीड़ित लोग पलायन कर रहे हैं. कुछ लोग पड़ोसी राज्य झारखंड में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं, तो कुछ लोग बंगाल के ही अन्य शहरों में शरण ले रहे हैं.
हिंसा के बाद संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि को रोका जा सके और फिर से ऐसी घटना न घटे.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआˌ ∘∘
मनुष्य में ये 6 लक्षण दिखाई देने लगे तो., समझ जाना कलियुग का अंत होने वाला है! ∘∘
Punjab Board 10th and 12th Results 2025 Expected Soon: How to Check Online at pseb.ac.in
मौत को बुलावा देता है पेड़। भूलकर भी कभी न लगाए इसे अपने घर के बाहर। कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक ∘∘
ये हैं भारत के 5 सबसे धनवान बाबा, जिनकी कुल संपत्ति जान आप कहेंगे, 'बाबा है कि बिज़नेसमेन ∘∘