जमुई, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में Thursday को जारी पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान के बीच Chief Minister नीतीश कुमार जमुई पहुंचे और एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने 2005 से पहले की Government को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे.
Chief Minister नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी Government 24 नवंबर 2005 को सत्ता में आई थी और 20 साल से सत्ता में है. इन 20 वर्षों में हमारी Government ने बिहार में विकास कार्य किया.
पूर्व की Governmentों को निशाने पर लेते हुए Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली Government ने राज्य को बहुत बुरी हालत में छोड़ दिया था. लोग शाम के बाद बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करते थे, अक्सर सांप्रदायिक झगड़े होते थे. शिक्षा सीमित थी, बहुत कम बच्चे पढ़ते थे और स्वास्थ्य सेवाएं अपर्याप्त थीं. सड़कें खस्ता हालत में थीं और बिजली बहुत कम जगहों पर उपलब्ध थी. हम लोगों के पहले वाली Government का मुख्य धंधा था. उसके बाद हमारी Government आई तो हम लोगों ने सभी के हित में काम किया.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डबल इंजन की Government बिहार का विकास कर रही है, हमारी Government में किसी प्रकार से डर और भय का माहौल नहीं है, शांति का माहौल है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी Government ने शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर काम किया, नए-नए स्कूल खोले गए. बच्चों को स्कूल लाने के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की. 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की. पहले स्वास्थ्य सेवा बहुत खराब थी, स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा मुफ्त कर दी गई. मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई गई. 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनवाई गईं.
रोजगार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी Government ने 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया. अब तय किया है कि पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

(अपडेट) रीवा से दिल्ली के लिये 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री नायडू 10 नवम्बर को करेंगे रवाना

मुरैना: अज्ञात हत्यारों ने की महावीर शुक्ला की गोली मारकर हत्या

उज्जैन जिले में अनियमितता पाए जाने पर पेट्रोल पम्प सील

दिग्गज अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

केरल : सबरीमाला सोना चोरी मामले में एसआईटी की चौथी गिरफ्तारी




