बीजिंग, 18 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 17 अक्टूबर को डेविड अडियोंग को नाउरू गणराज्य के President के रूप में उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई संदेश भेजा.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद से, द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के फलस्वरूप दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है. मैं एक-चीन सिद्धांत का पालन करने में President डेविड अडियोंग के नेतृत्व वाली नाउरू Government की गहराई से सराहना करता हूं. मैं चीन-नाउरू संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए President डेविड अडियोंग के साथ काम करने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like
कप्तान बनते ही लगा कलंक, विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड नाम करा गए शुभमन गिल
भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही का कार्यकाल खत्म, बोले-हमेशा घर जैसा महसूस हुआ
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस ये शब्द` इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का नया गाना 'कमाई जा के हम बाहरी' 20 अक्टूबर को होगा रिलीज!
फिलिपींस के मनीला में आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत