पटना, 21 अप्रैल . अमेरिका के बोस्टन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमला बोला है. राहुल ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय चुनाव प्रक्रिया और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल का समर्थन करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि राहुल ने जो कहा, वह सच है और सच बोलने से किसी को तकलीफ क्यों हो रही है. सिन्हा ने कहा, “सत्य में ही जीत है. राहुल ने वही बात कही, जो वे पहले भारत में कह चुके हैं. फिर विदेश में कहने पर इतना हंगामा क्यों? भाजपा प्रवक्ता यह नहीं बताते कि राहुल ने क्या गलत कहा, बल्कि कहते हैं कि उन्हें विदेश में ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. क्या आपका राजपाट वहां भी चलेगा?”
सिन्हा ने प्रधानमंत्री के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर दुनिया एक परिवार है, तो राहुल ने परिवार के बीच सच बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्रवाई करने की बजाय प्रवक्ताओं को भेजती है, लेकिन अब शायद कार्रवाई की तैयारी है, क्योंकि बात दुनिया भर में फैल चुकी है.
पोप फ्रांसिस की 88 वर्ष की आयु में निधन पर सिन्हा ने गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा, “विश्व शांति के दूत और महान पोप का जाना हृदय को भारी करता है. संयोग देखिए, जिन्होंने शांति का पाठ पढ़ाया, उनका निधन ईस्टर मंडे को हुआ, जब ईस्टर पर यीशु का पुनर्जन्म माना जाता है.” उन्होंने पोप के प्रशंसकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और विश्व शांति के उनके रास्ते पर चलने की कामना की.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम लागू होने के बाद हुई हिंसा पर सिन्हा ने इसे साजिश करार दिया. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद और गलत है. यह भाजपा की शरारत है, जो हिंदू-मुसलमान को बांटने की कोशिश कर रही है. दो हिंदू मारे गए, यह दुखद है, लेकिन एक मुसलमान भी मारा गया. भाजपा सिर्फ हिंदुओं की बात क्यों करती है? सभी भारत मां की संतान हैं.”
उन्होंने राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर केंद्र पर तंज कसा और कहा कि ऐसी साजिशों को रोकने के लिए केंद्र में ही राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ की और उन्हें देश की सबसे कद्दावर, लोकप्रिय और महत्वपूर्ण नेता बताया. उन्होंने वक्फ बिल को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि बिना हितधारकों से बात किए बिल पास किया गया. उन्होंने तीन तलाक कानून की सराहना की, लेकिन कहा कि इसे मौलानाओं और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लाना चाहिए था. सिन्हा ने भाजपा पर मुस्लिम समुदाय को सिर्फ चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता सब समझती है.
कवि कुमार विश्वास द्वारा उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर दिए विवादित बयान पर सिन्हा ने कहा, “वह पुरानी बातें हैं, अब उनका कोई मतलब नहीं. न दोस्ती थी, न दुश्मनी. मैं व्यक्तिगत मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता.”
भाजपा पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने रॉबर्ट वाड्रा के मामले को उठाया. उन्होंने कहा, “चुनाव के समय वाड्रा को बुलाया जाता है, घंटों पूछताछ होती है, लेकिन कुछ निकलता नहीं. 95 प्रतिशत से ज्यादा मामले विपक्ष के खिलाफ हैं. भाजपा की ‘वॉशिंग मशीन’ में जो जाता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं.”
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ι
चौकाने वाला खुलासा: अननेचुरल सेक्स करते प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो स्टाफ ने किया था शूट, स्टूडेंट्स के परिजनों ने दिए थे पैसे ι
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल में लियाम और स्टेफी का भावुक पल
मेरे साथ संबंध बनाओ. नहीं तो ज़हर खा लूंगा!' बन गया दरिंदा ι
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ι