अगली ख़बर
Newszop

झारखंड में विदेश से आपराधिक गैंग चला रहे प्रिंस खान के 12 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और नकद जब्त

Send Push

धनबाद, 13 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद जिले की Police ने Dubai में बैठकर Jharkhand में अपराध का नेटवर्क चला रहे गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रिंस का राइट हैंड सैफी उर्फ मेजर भी शामिल है.

धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गैंग के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से धनबाद पहुंचे हैं. इसी इनपुट पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने राजगंज थाना क्षेत्र से कुछ अपराधियों को पकड़ा. इसके बाद उनकी निशानदेही पर गिरोह से जुड़े ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अपराध की योजनाएं बनाते थे और हथियार से लेकर फंड मैनेज करने तक का काम करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में शूटर सूरज टांडी (संबलपुर), आशीष कुमार सिंह (जमशेदपुर), तौकीर राजा (वासेपुर) और लकी विशाल (जमशेदपुर) शामिल हैं. इनके अलावा गिरोह के साजिशकर्ता और वित्तीय संचालक अफरीदी राजा (वासेपुर), पवन कुमार सिंह (वासेपुर), ऋतिक कुमार विश्वकर्मा (कतरास), विक्रम कुमार साव, अमन कुमार गुप्ता, आकाश कुमार वर्णवाल, तौकिल अंसारी और अभिषेक पांडे को भी गिरफ्तार किया गया.

Police ने आरोपियों के कब्जे से 1 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्टा, 3 जिंदा गोलियां, 2 देसी बम, 31,970 रुपए नगद, 2 मोटरसाइकिलें और 7 स्मार्टफोन जब्त किए.

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े कई प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने गैंग के बारे में अहम जानकारी दी है. प्रिंस खान के इन गुर्गों ने जिन व्यवसायियों से वसूली की है और जितनी वारदातें अंजाम दी हैं, उसके बारे में भी Police को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.

प्रिंस खान Jharkhand का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जिसने पिछले चार साल से Dubai में पनाह ले रखी है. Jharkhand Police के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. कई हत्याओं और रंगदारी की घटनाओं की जिम्मेदारी वह वीडियो जारी करके लेता है.

एसएनसी/पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें