New Delhi, 23 सितंबर . Monday को तीन नॉर्डिक राजधानियों के आसमान में ड्रोन दिखे थे, जिसके बाद इन देशों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया था. कोपेनहेगन हवाई अड्डे को सुरक्षा कारणों के चलते घंटों बंद रखा गया. डेनमार्क की Prime Minister मेटे फ्रेडरिक्सन ने आशंका जताई कि इसके पीछे रूस का हाथ हो सकता है, तो मास्को ने तुरंत इसका विरोध किया.
डेनिश मीडिया के मुताबिक उत्तरी यूरोप के सबसे बड़े कोपेनहेगन हवाई अड्डे, कस्ट्रुप को क्षेत्र में दो से तीन बड़े ड्रोन देखे जाने की सूचना के बाद कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. डेनमार्क Police द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने के बाद 35 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था.
इस बीच रूस ने इस बात से इनकार किया है कि उसका उन ड्रोन उड़ानों से कोई संबंध था जिनके कारण कोपेनहेगन हवाई अड्डे को रात भर घंटों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करना पड़ा, जबकि डेनमार्क की Prime Minister ने कहा था कि वह रूसी संलिप्तता से इनकार नहीं कर सकतीं.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक दैनिक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, “हम हर बार वहां से निराधार आरोप सुनते हैं. शायद एक गंभीर, जिम्मेदार रुख अपनाने वाले लोगों को बार-बार ऐसे निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए.”
डेनिश मीडिया हाउस डीआर के मुताबिक डेनमार्क की Prime Minister मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि वह इस संभावना से इनकार नहीं कर सकतीं कि कोपेनहेगन हवाई अड्डे पर ड्रोन उड़ाने के कारण हुई बड़ी गड़बड़ी के पीछे रूस का हाथ हो. उन्होंने इसे नाटो सहयोगी के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर एक “गंभीर हमला” बताया.
फ्रेडरिक्सन ने Monday , 22 सितंबर को नॉर्वे के ओस्लो हवाई अड्डे पर हुई इसी तरह की ड्रोन घटना और हाल ही में पोलैंड, एस्टोनिया और रोमानिया के हवाई क्षेत्र में रूस द्वारा किए गए कथित उल्लंघन की ओर इशारा किया.
डेनमार्क के मीडिया डीआर की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेडरिक्सन ने डेनिश भाषा में कहा, “इसे यूरोप में हो रही हर घटना के संदर्भ में देखा जाना चाहिए—अभी तक हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं.”
–
केआर/
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत
हुंकार महारैली में भारी संख्या में आदिवासियों के शामिल होने की बनी रणनीति : गीताश्री
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद` जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
इज़राइल ने वापसी रेखा पर सहमति जताई, हमास की पुष्टि से युद्धविराम लागू होगा: ट्रंप