Mumbai , 11 अक्टूबर . Maharashtra Government ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपए का राहत पैकेज घोषित कर दीपावली से पहले बड़ी राहत दी है. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए विपक्ष के हंबरडा मोर्चा को ‘Political नाटक’ करार दिया. उन्होंने कहा कि Government किसानों के हित में प्रतिबद्ध है, और मोर्चा निकालने की बजाय विपक्ष को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने पर ध्यान देना चाहिए.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों अजित पवार व एकनाथ शिंदे ने इस पैकेज की घोषणा की, जिसमें प्रति हेक्टेयर 47,000 रुपए की नकद सहायता, फसल नुकसान, मिट्टी कटाव, और पशुधन हानि के लिए मुआवजा शामिल है. यह पैकेज 34 जिलों और 347 तहसीलों को कवर करेगा. सरनाइक ने कहा, “यह पैकेज सभी गरीब किसानों के लिए बनाया गया है. अगर कोई कहता है कि ‘चुनाव के समय Government ने कुछ नहीं दिया,’ तो यह गलत है. हमने योजनाएं बनाईं, जो किसानों को सीधा लाभ देंगी. जरूरत पड़ी तो और बढ़ोतरी करेंगे.”
उन्होंने बताया, “जिले के कुछ हिस्सों में किसानों को भारी नुकसान हुआ. इसके लिए वे 14-15 अक्टूबर को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. हम किसानों के साथ दिवाली मनाएंगे, उन्हें अनाज, जीवनावश्यक वस्तुएं, बच्चों के लिए शालेय सामग्री और फराल देंगे ताकि उनकी दीवाली मीठी हो.”
उन्होंने किसानों से हंबरडा जैसे आंदोलनों से बचने की अपील की. पंचनामों में गड़बड़ी की शिकायत पर उन्होंने जिलाधिकारी को दोबारा सर्वे के निर्देश दिए और कहा, “गलत पंचनामा करने वाले तलाठियों को जवाबदेह बनाएंगे. किसानों को कोई कमी नहीं होगी.”
संभाजीनगर में एकनाथ शिंदे ने कहा था कि बाढ़ प्रभावित किसानों के बच्चों की शादी की जिम्मेदारी शिवसेना लेगी. सरनाइक ने इसका स्वागत करते हुए कहा, “जिले में कोई वधू-वर हो, तो हम पूरी सहायता करेंगे. शिंदे साहब न केवल Maharashtra, बल्कि हिमालय से कश्मीर तक हर हिंदू के संकट में साथी हैं. जैन समाज भी उनके साथ है.”
–
एससीएच
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी