गाजीपुर, 21 मई . उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में करंट की चपेट से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया.
एसडीएम सदर मनोज पाठक ने बताया कि गाजीपुर के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया. बांस हरा होने के कारण तार से करंट आ गया. इस हादसे में चार की मौत हो गई. तीन घायलों का इलाज मऊ और सदर अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे. बांस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से छू गया. इस हादसे में एक के बाद एक लोग झुलसते गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घायलों को मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी रहा.
दूसरी तरफ, हादसे की सूचना पाकर मौके पर एएसपी ग्रामीण कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मृतक के परिजनों की जो भी सहायता होगी, पूरी की जाएगी. उधर, मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन