माले, 6 अक्टूबर . मालदीव की राजधानी माले में India के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून के बीच बैठक हुई, जहां दोनों के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी.
रक्षा मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने Monday को माले में मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के नए रास्ते तलाशे और आईओआर में साझा शांति, स्थिरता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
बता दें कि जुलाई महीने में Prime Minister मोदी ने मालदीव के President मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव का दौरा किया था और देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह मुइज्जू Government के साथ संबंधों में बदलाव का भी प्रतीक था, जो 2023 में सत्ता में आई थी.
द्विपक्षीय संबंधों में यह बदलाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि President मोहम्मद मुइज्जू, जिन्हें चीन का करीबी माना जाता है, विपक्ष में रहते हुए India विरोधी बयानबाजी के लिए जाने जाते थे, जो पिछली Government को हटाने की उनकी Political रणनीति का हिस्सा था.
मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में India के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में माले की पिछली Governmentों के कार्यकाल में लगातार वृद्धि देखी गई. यह भावना India की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और महासागर दृष्टिकोण में अंतर्निहित है, जो इस क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि को अविभाज्य मानता है.
India का दृष्टिकोण इस विश्वास पर आधारित है कि छोटे द्वीपीय देश वैश्विक मामलों में गौण भूमिकाएं नहीं निभाते, लेकिन जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी राष्ट्र, महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों के संरक्षक और समुद्री सुरक्षा में भागीदार हैं. मालदीव, India की हिंद महासागर रणनीति में एक केंद्रीय स्थान रखता है.
–
डीकेपी/
You may also like
क्या आप जानते हैं स्टोनफ़िश के खतरनाक जहर के बारे में? जानें इसके रहस्यमय जीवन के बारे में!
झारखंड के गढ़वा में मानवता शर्मसार, नाबालिग और नवजात की हत्या, पिता गिरफ्तार
दिल्ली: त्रिलोकपुरी के वाल्मीकि मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा
चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब, 14 नवंबर को बिहार में बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार: सुरेंद्र राजपूत
इस से कम हो स्पर्म काउंट, तो` पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!