अगली ख़बर
Newszop

सत्ता के अहंकार में सामंतवादी ताकतें किसान, नौजवान के साथ कर रही अन्याय: अखिलेश यादव

Send Push

Lucknow, 29 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपाई और सामंतवादी ताकतें किसान और नौजवान के साथ अन्याय कर रही हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Wednesday को अपने एक बयान में कहा कि Government किसानों पर अत्याचार करने में किसी भी हद तक जा रही है. यह Government में अत्याचार और जुल्म की पराकाष्ठा हो गई है. सत्ता के अहंकार में सामंतवादी ताकतें किसान, नौजवान, और महिलाएं सभी के साथ अन्याय कर रही हैं.

सपा प्रमुख ने कहा कि संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब का नाम मिटाने का षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में तो किसानों पर अत्याचार कर ही रही है, अन्य राज्यों, जहां उसकी Government है, वहां भी प्रताड़ित कर रही है. किसानों की जमीन और फसल छीनने की साजिश कर रही है. यूपी का लखीमपुर खीरी हो या Madhya Pradesh का गुना. उन्होंने किसानों को सिर्फ गाड़ी से ही नहीं कुचला, बल्कि उनकी खेती-किसानी को भी रौंद दिया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा Government में दबंग और अपराधी तत्वों के मनोबल इतने बढ़ गए कि कोई भी सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पीड़ितों की आवाज दबाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि यह पार्टी न संविधान का सम्मान करती है और न कानून का पालन. भाजपा और उसके समर्थक समूह बार-बार संविधान को कमजोर करने और डॉ. अम्बेडकर के विचारों को मिटाने की कोशिश करते रहे हैं. Samajwadi Party और पीडीए (प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन) संविधान और बाबा साहेब के विचारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, “संविधान हमारी ढाल है, यही लोकतंत्र की संजीवनी है.” उन्होंने चेताया कि यदि संविधान खतरे में पड़ा तो भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच समाज पर असहनीय अत्याचार करेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी और उसके अहंकार, शोषण व जुल्म का अंत करेगी.

विकेटी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें