Lucknow, 11 नवंबर . उत्तर प्रदेश Government ने मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम के समेकित पर्यटन विकास के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. यह स्थल महाIndia सर्किट के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है. माना जाता है कि यही वह स्थान है, जहां से कलियुग की शुरुआत हुई थी और महाIndia काल की कई घटनाएं यहीं से जुड़ी हैं. राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने Tuesday को यह बात कही.
उन्होंने कहा, “श्रृंगी ऋषि आश्रम का सांस्कृतिक वैभव अत्यंत समृद्ध है. राज्य Government का उद्देश्य इस पौराणिक स्थल को आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से जोड़ना है, ताकि यह महाIndia सर्किट का प्रमुख आकर्षण बन सके.”
पर्यटन मंत्री ने बताया कि आश्रम परिसर में ऋषि श्रृंगी और ऋषि शमीक की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनसे जुड़ी पौराणिक कथाएं पर्यटकों में गहरी जिज्ञासा उत्पन्न करती हैं. यहां स्थित यज्ञशाला और पदचिह्नों के निशान आगंतुकों को इतिहास से जोड़ते हैं. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. द्वापर युगीन इस भूमि को पर्यटन की दृष्टि से सुसज्जित कर क्षेत्र की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जाएगा.”
मंत्री ने बताया कि मेरठ में श्रृंगी ऋषि आश्रम के अतिरिक्त नौचंदी परिसर स्थित मां चंडी देवी मंदिर, बाबा औघड़नाथ मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, कात्यायनी देवी मंदिर और हस्तिनापुर जैसे ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल हैं, जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक केंद्र है. दिल्ली-एनसीआर के समीप होने के कारण यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्ष 2024 में मेरठ में 37.78 लाख पर्यटक आए थे, जबकि वर्ष 2025 के जनवरी से जून तक 10.60 लाख पर्यटक यहां पहुंचे.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि बढ़ते पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं. राज्य Government की योजना है कि आने वाले वर्षों में महाIndia सर्किट को एक विश्वस्तरीय धार्मिक-पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

वृश्चिक राशिफल 12 नवंबर 2025: पति-पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी, जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा

क्या है DLI? इन कॉलेजों में एडमिशन मिले, तभी जाएं कनाडा, सरकार ने जारी की है लिस्ट

तुला राशिफल 12 नवंबर 2025: स्वास्थ्य को लेकर रहना होगा अलर्ट, सर्जरी की आ सकती है नौबत

अगर आपके घरˈ में भी है टूटा आईना तो फौरन फेंक दें, वरना 7 साल के लिए पड़ेगा पछताना﹒

iphone Air ने रोका iphone Air 2 का रास्ता, लोगों ने नहीं दिखाया उत्साह, अब मूड बदल सकती है ऐपल




