हजारीबाग, 10 सितंबर . झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने पेट्रोल पंपों में लूटपाट करने वाले आपराधिक गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. Wednesday को उन्हें तब दबोचा गया, जब वे एक और लूट की योजना अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन और नगद रकम बरामद की है.
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के लोग पेट्रोल पंप लूटने जा रहे हैं. इसके आधार पर उन्होंने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने मिशन रोड स्थित मजार के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक एक्टिवा स्कूटी आती दिखी. पुलिस को देखते ही चालक स्कूटी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने स्कूटी पर सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया.
तलाशी में उनके पास से 7.65 एक पिस्तौल, पांच कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बीते 15 अगस्त को शहर के खिरगांव पेट्रोल पंप प्रबंधक से लूट की वारदात में वह अन्य साथियों के साथ शामिल था. उसकी निशानदेही पर मामले में संलिप्त पेट्रोल पंप कर्मी राहुल कुमार को भी पकड़ा गया. राहुल के पास से लूट की रकम में से 50,000 रुपये बरामद किए गए.
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है, क्योंकि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. रितेश कुमार जिले के केरेडारी थाना कांड संख्या-96/24 (आर्म्स एक्ट) में नामजद है. पंकज कुमार के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या-117/24 (लूट और आर्म्स एक्ट) तथा बड़ाबाजार थाना कांड संख्या-244/25 (बीएनएस और आर्म्स एक्ट) दर्ज हैं. छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी अमीत आनंद, पंकज कुमार, सुधीर कुमार सहित सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
आग उगल रहा है शुभमन गिल का बल्ला, सिर्फ इतनी पारियों में कर ली मंसूर अली खान पौटदी की बराबरी!
Nagaland Police Constable Recruitment 2025:1176 पदों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स
दीपोत्सव में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी अयोध्या
जुबीन मौत मामला : विदेश में स्वतंत्र जांच नहीं कर सकते हैं भारतीय अधिकारी – एडीजीपी
ग्वालियर में चमकेगा 'चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल