Mumbai , 25 अगस्त . अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपना 32वां जन्मदिन 30 अगस्त को मनाने वाली हैं. इस मौके पर अभिनेत्री अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर आ रही हैं. इसकी घोषणा उन्होंने social media के माध्यम से दी है.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर गाना ‘Patna की जग्गुआर’ का एक पोस्टर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे जन्मदिन के मौके पर आ रहा हैं, मेरे दिल के करीब बहुत ही शानदार गाना……! आप लोगों से गिफ्ट चाहिए. सुपरहिट कराओ इस गाने को.”
पोस्ट पर प्रशंसकों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. फैंस उनकी इस पोस्ट पर ‘हार्ट’ और ‘फायर’ के इमोजी शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन पर लिखा, “मैम, हम सब कोशिश करेंगे कि आपका सॉन्ग ट्रेंडिंग में जाए.” दूसरे यूजर ने लिखा, “सुपरहिट जरूर होगा.” एक और यूजर ने लिखा, “आपको हार्दिक शुभकामनाएं.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपका गाना सुपर हिट होगा.”
बता दें कि अक्षरा सिंह न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं, बल्कि वह social media पर भी काफी फैन फॉलोइंग रखती हैं. उनके हर लुक को प्रशंसक बड़े चाव से देखते हैं और फॉलो भी करते हैं. वहीं, इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर साड़ी में तीन खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनको फैंस काफी पसंद कर रहे थे.
लुक की बात करें तो अक्षरा ने ग्रीन कलर की साड़ी पहन रखी थी, जिस पर छोटे-छोटे सफेद फूलों की खूबसूरत कढ़ाई थी. खुले बालों के साथ अभिनेत्री ने बालों में सफेद फूल लगाए हुए थे. सादगी भरे अंदाज में अक्षरा ने कैप्शन में सिर्फ ग्रीन हार्ट इमोजी शेयर किया है, जो उनकी इस ड्रेस और मूड को खूबसूरती से बयां करता नजर आ रहा था.
अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है. एक समय था जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरार आ गई. अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी उथल-पुथल मची.
–
एनएस/एएस
You may also like
Ola के 'छक्के छुड़ाने' आ रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube से होगा सस्ता
शौच के समय करें ये वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आजˈ तो पेट एकदम साफ”
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भीˈ लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने का आइडिया?
जीएसटी में सुधार से दिवाली पर लोगों को मिलेगा खुशियों का डबल बोनस : प्रधानमंत्री मोदी