बीजिंग, 23 अक्टूबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने Thursday को संवाददाता के सवाल के जवाब में बताया कि दोनों पक्षों के सलाह-मशविरा के अनुसार चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग 24 से 27 अक्टूबर तक प्रतिनिधि मंडल लेकर मलेशिया में अमेरिकी पक्ष के साथ आर्थिक व व्यापारिक वार्ता करेंगे.
दोनों पक्ष इस साल में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच फोन कॉल में संपन्न महत्वपूर्ण समानताओं के मुताबिक, चीन और अमेरिका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में मौजूद मुख्य सवालों पर सलाह-मशविरा करेंगे.
उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. दोनों पक्ष यथाशीघ्र ही नए दौर की चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता करने पर सहमत हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा 'सबसे चालाक लोमड़ी', लगाया आरोप- हर चीज में दखल देता है, शातिर चोर है

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड




