जालंधर, 2 अक्टूबर . देशभर में अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया. रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन कर लोगों तक एक बार फिर सत्य की विजय का शाश्वत संदेश पहुंचाया गया. पंजाब भर में भी रावण दहन किया गया, लेकिन जालंधर में कई अलग दृश्य देखने को मिले. यहां रावण से पहले मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए.
जालंधर के जीएनडीयू यूनिवर्सिटी ग्राउंड में परंपरा के विपरीत, रावण से पहले मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन कर दिया गया. वहीं, जालंधर कैंट में रावण दहन से पहले ही रावण का पुतला जमीन पर गिर गया.
पूर्व Chief Minister और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. चन्नी ने विशेष रूप से नशे के राक्षस रावण के पुतले का दहन किया. उन्होंने कहा कि यह दहन संदेश देता है कि पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करना है. पंजाब अमन, शांति और भाईचारा चाहता है.
सिख जत्थों को Pakistan के ननकाना साहिब जाने की अनुमति दिए जाने पर पंजाब के जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने केंद्र Government का धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government की ओर से जत्थे को मंजूरी मिल गई है. केंद्र ने एसजीपीसी को सूचित कर दिया है. आखिरकार केंद्र को संगत की एकजुट आस्था की आवाज सुननी पड़ी.
किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज हो रहे मामलों पर प्रगट सिंह ने किसानों से इस बात को समझने की अपील की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले ही बाढ़ के कारण भारी नुकसान हो चुका है और किसानों को अतिरिक्त समस्याओं से बचना चाहिए. BJP MP कंगना रनौत को लेकर अदालत को एक्शन लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत टिप्पणी की थी. कंगना कई बार गलत बोल चुकी हैं. वह बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने लगती हैं. उनको अभी किसानों के बारे में जानकारी नहीं है, पहले वह जानकारी लें, फिर कुछ बोला करें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
AFG vs BAN: राशिद खान की मेहनत पर पानी फिर गया, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पहले टी20 में 4 विकेट से पीटा
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के` निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
बिहार वालों, छुट्टी पर घूमने का प्लान है? रुकिए! मौसम विभाग ने जारी की है बड़ी चेतावनी
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जारी हुआ है येलो अलर्ट
हरियाणा पुलिस ने करनाल में स्वास्थ्य कर्मियों के मार्च को रोका