Bengaluru, 4 सितंबर . बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2 पर मध्य क्षेत्र के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन की समाप्ति पर रुतुराज गायकवाड़ की 184 रन की पारी के दम पर पश्चिम क्षेत्र ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
पश्चिम क्षेत्र के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. मध्य क्षेत्र के तेज गेंदबाजों खलील अहमद और दीपक चाहर ने 10 के स्कोर तक पश्चिम क्षेत्र के दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और हार्विक देसाई को आउट कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी.
मध्य क्षेत्र गेंदबाजों का संघर्ष इसके बाद शुरुआत हुआ. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने आर्या देसाई के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 92 तक पहुंचा दिया. इस स्कोर पर आर्या 39 रन बनाकर बोल्ड हुए. इसके बाद गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर 25 के साथ चौथे विकेट के लिए 45, शम्स मुलानी 18 के साथ पांचवें विकेट के लिए 42, तनुष कोटियान के साथ छठे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की.
गायकवाड़ छठे विकेट के रूप में 184 रन बनाकर आउट हुए. 206 गेंदों की पारी में उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का लगाया.
गायकवाड़ की पारी के बदौलत ही पश्चिम क्षेत्र पहले दिन की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाकर मजबूत स्थिति में है. दिन के समाप्ति के समय तनुष कोटियान 65 और कप्तान शार्दुल ठाकुर 24 रन पर नाबाद थे. दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हो चुकी है.
मध्य क्षेत्र के लिए खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 जबकि दीपक चाहर और हर्ष दुबे ने 1-1 विकेट लिए.
–
पीएके/
You may also like
सिर्फ 10,000 रुपये से शुरू करें डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस, एक महीने में पाए लाखों की कमाई
हंसराज कॉलेज ने एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान
टूटेगा Shikhar Dhawan का महारिकॉर्ड, Abhishek Sharma टी20 एशिया कप में इतने छक्के जड़कर रच सकते हैं इतिहास
भारत में iPhone 17 जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या GST में कटौती होने से कीमत में होगा कोई बदलाव
John Bolton: 'पीएम मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म'; पूर्व NSA बोल्टन का बड़ा दावा