उधम सिंह नगर, 20 अक्टूबर . देश भर में आज दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ त्योहार की खुशियां मनाने के लिए घर जा रहे हैं. वहीं, छठ का पर्व भी आने वाला है. ऐसे में रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ काशीपुर में भी रेलवे स्टेशन पर दीपावली की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Police और रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए.
जीआरपी इंस्पेक्टर तरन्नुम सईद के नेतृत्व में जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम यात्रियों के सामानों की सघन चेकिंग कर रही है. इसके अलावा, यात्रियों को किसी भी अनजान व्यक्ति से यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ लेने से बचने की सलाह दी जा रही है.
इसी बीच छठ पूजा और बिहार चुनाव से पहले बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ Mumbai के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उमड़ी है. स्थिति इतनी गंभीर है कि ट्रेन में जगह न होने के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए लंबी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.
बिहार लौट रहे यात्रियों ने बताया कि वे अपने परिवार और घर के त्योहार के लिए लौट रहे हैं, वहीं कुछ रोजगार की वजह से Mumbai में रहकर भी घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
साथ ही 6 नवंबर से बिहार में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू होने वाला है, जिसके लिए भी बड़ी संख्या में लोग बिहार लौट रहे हैं. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त Police बल और रेलवे सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
गौरतलब है कि हमेशा दीपावली, छठ जैसे त्योहार और चुनाव के समय बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री संख्या चरम पर पहुंच जाती है, जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर मार्गदर्शन और सुरक्षा का विशेष इंतजाम किए जाते हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
रोहतास जिले के सात विधानसभा में अंतिम दिन 74 अभ्यर्थी ने किया ने किया नामांकन
मप्रः राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को दी गोवर्धन पूजा की बधाई
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क अंतिम परिणाम 2025 की घोषणा
SSC 10+2 CHSL Tier-I परीक्षा के लिए स्व-स्लॉट बुकिंग 2025
वायु सेना का एयर शो पांच नवंबर को रायपुर में, आसमान में दिखेगा 'सूर्यकिरण' का जलवा