हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड जल्द ग्राहकों के लिए Venue के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कॉम्पैक्ट SUV बिल्कुल नए डिजाइन, नए इंटीरियर और कई नए फीचर्स के साथ आएगी. वेन्यू के नए अवतार में हुंडई की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा वाले कुछ टॉप फीचर्स मिल सकते हैं, हम आज आपको बताएंगे कि वो कौन से 5 फीचर्स हैं जो Creta और Alcazar में मिलते हैं और अब जल्द वेन्यू भी शामिल हो सकते हैं.
Dual Zone Climate Controlक्रेटा और अल्काजार में मिलने वाला डुअल-जोन HVAC सिस्टम नई वेन्यू में भी शामिल किया जा सकता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra XUV3XO और Kia Syros दो ऐसी कारें हैं जिनमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.
Ventilated Seatsनई वेन्यू में आगे की तरफ वेंटिलेटेड सीट्स दी जा सकती हैं और कुछ रिपोर्ट्स में तो इस बात का भी दावा किया गया है कि हुंडई पीछे की तरफ भी वेंटिलेटेड सीट्स दे सकती है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह फीचर केवल Syros में ही मौजूद है.
Panoramic Sunroofनई जनरेशन वेन्यू के टॉप वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना है. यह फीचर महिंद्रा XUV3XO, Kia Syros और Tata Nexon जैसी एसयूवी में पहले से ही मौजूद है. पैनोरमिक सनरूफ नई वेन्यू के लुक को बढ़ाने में मदद करेगा.
360 Degree Parking Cameraशहरी इलाकों में बढ़ती भीड़भाड़ के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा बेहद जरूरी हो गया है. नई वेन्यू में यह फीचर मिलने की संभावना है जिससे ये एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV3XO और किआ सोनेट जैसी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देगी.
8 Speaker Bose Sound Systemअल्काजार और क्रेटा में पहले से ही 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम मौजूद है और अब वेन्यू में भी इसी सिस्टम को शामिल किया जा सकता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रैंडेड ऑडियो सिस्टम देना अब एक आम बात हो गई है क्योंकि यह कार खरीदारों के केबिन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम