बिजनौर। मृतका के पति नजाकत की ओर से माजिद अहमद उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला कस्साबान बिजनौर और उसके साथी सुल्तान निवासी बास्टा रोड चांदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि माजिद का उसके घर पर आना जाना था।
बिजनौर के नहटौर के मोहल्ला तकियागढ़ी निवासी हिना परवीन (32) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की देर शाम हिना का शव बिजनौर कोतवाली मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। शव की शिनाख्त करने के बाद मृतका के पति ने दो के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
शुक्रवार की देर शाम बिजनौर कोतवाली मार्ग पर गांव जीतपुर पलड़ी के संपर्क मार्ग के पास झाड़ियों के एक महिला का शव पड़ा मिला। रक्तरंजित शव पड़ा देख जीतपुर पलड़ी के ग्राम प्रधान ने नगीना पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल, सीओ डॉ. अंजनी चतुर्वेदी और नगीना पुलिस ने मुआयना किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए।
शनिवार दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर नजाकत पुत्र अकबर हाल निवासी मोहल्ला तकियागढ़ी नहटौर ने नगीना पुलिस से संपर्क साधा और मृतका की शिनाख्त अपनी पत्नी हिना परवीन के रूप में की।
गुरुवार रात कार में बैठकर गई थी हिना
मृतका के ससुर अकबर ने बताया गुरुवार रात करीब 12 बजे हिना अपने छह बच्चों और पति नजाकत को घर में सोता हुआ छोड़कर नहटौर से एक सफेद रंग की ऑल्टो कार में बैठकर निकली थी। इसके बाद से घर नहीं लौटी।
रात में करीब एक बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर नजाकत की नींद टूटी। जिसने हिना को घर तलाशा लेकिन नहीं मिलने पर उसने परिजनों को जानकारी दी और मोहल्ले में तलाश किया। शुक्रवार को लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हिना एक ऑल्टो कार में बैठकर निकली थी। अब शनिवार को उसका शव मिला।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मृतका के पति नजाकत की ओर से माजिद अहमद उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला कस्साबान बिजनौर और उसके साथी सुल्तान निवासी बास्टा रोड चांदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि माजिद का उसके घर पर आना जाना था।
जान पहचान के चलते उसकी पत्नी हिना को अपने संग ले गया और हत्या कर दी। बताया गया कि हिना का निकाह 12 साल पहले सरायमीर नगीना निवासी नजाकत के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही हिना अपने पति नजाकत के संग अपने मायके नहटौर में आकर रहने लगी थी।
You may also like

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज निकाला` अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत

शादी कर के दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ` कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा

पुतले से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला` पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ

हरिद्वार हाईवे पर BSP नेता पर जानलेवा हमला,अज्ञातों ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे

भारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है` 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड




