जब शादी तय हो जाती है तो दो मंगेतरों का मिलना आम बात है, खासकर आज के जमाने में शादी के पहले एक दूसरे को जान लेना बेहद जरूरी है. लेकिन शादी के पहले सुहागरात मना लेना आम बात नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के अलवर में. यहां एक मंगेतर अपनी होने वाली बीवी से शादी से पहले मिलने पहुंचा. इस बीच घर के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे. होने वाली दुल्हन भी दूल्हे से मिली, लेकिन फिर दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि दुल्हन को गुस्सा आ गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला है राजस्थान के अलवर का. शादी के पहले और सगाई के बाद दूल्हा अचानक दुल्हन के घर आ धमका. इसके बाद जोर जबरदस्ती से दुल्हन के साथ संबंध बनाए. इस बात से दुल्हन भड़क गई. जब घर वाले वापस आए तो होने वाली दुल्हन उनके सामने रोने लगी और घर वालों को सारी बात बताई. इस बात पर गुस्सा होकर लड़की के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया.
नाबालिग थी दुल्हन
गांव में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी. परिवार का कहना था कि जल्द ही बेटी बालिग होने वाली थी, उसके बाद उसकी शादी करने वाले थे. इस दौरान किशोरी अपने होने वाले पति से फोन पर भी बातचीत करती थी और परिवार को इस बारे में जानकारी थी.
घर के लोग खेत गए हुए थे. कुछ देर में ही किशोरी के परिवार वाले खेत से लौट आए तो मंगेतर डर गया और वहां से भाग गया. बाद में इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
इंडिया में चल रही इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग, देगी पंच EV और विंडसर को टक्कर
पियर्स मॉर्गन ने एलिस्टर कुक से मांगी माफी, 11 साल पहले 'अपमानजनक' शब्द का किया था इस्तेमाल
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की प्रेम कहानी: इंस्टाग्राम से शादी तक का सफर
पृथ्वी शॉ को आउट होने के बाद उन्हीं के 'साथियों' ने घेरा, लाइव मैच में जमकर हुआ विवाद
धन-समृद्धि के लिए वास्तु टिप्स: इन आसान उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा से चमकेगा आपका भाग्य