Ayodhya Police Action: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. यह रैकेट नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज इलाके में स्थित रानी सती गेस्ट हाउस से संचालित हो रहा था, जो पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर है.
छापेमारी में पुलिस ने 11 युवतियों को हिरासत में लिया और गेस्ट हाउस संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर वाली गली स्थित इस गेस्ट हाउस में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था. यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली और बिहार से भी युवतियों को बुलाया जाता था. रोजाना रात में यहां ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता था. शुक्रवार को भी ऐसा ही माहौल था, लेकिन मोहल्ले वालों ने मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी.
गेस्ट हाउस में छापेमारी
सूचना मिलते ही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम, जिसमें महिला थाना प्रभारी और कई चौकी प्रभारी शामिल थे, मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस में छापेमारी की. यहां से पुलिस को 11 युवतियां मिलीं जिनकी उम्र 19 से 34 वर्ष के बीच है. इनमें कुछ विवाहित और कुछ अविवाहित महिलाएं शामिल हैं. इनमें से एक दिल्ली के जहांगीरगंज की रहने वाली है, जबकि कुछ बिहार के गोपालगंज और बाकी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया और कुशीनगर की निवासी हैं.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल, असगरनपुर सिसौली निवासी पप्पू और नन्दोपुर निवासी मायाराम को मौके से गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ नगर कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ी गई सभी युवतियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पूरे गिरोह की गतिविधियों पर नजर
पुलिस का कहना है कि इस पूरे गिरोह की गतिविधियों और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है, ताकि अन्य जुड़े लोगों को भी पकड़ा जा सके. मोहल्लेवासियों ने कहा कि इस गेस्ट हाउस में लगातार संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती थीं और रात के समय ग्राहकों की आवाजाही बढ़ जाती थी. पुलिस का दावा है कि अब इस इलाके में ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी.
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार