रणजी ट्रॉफी भारत में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है जिसे कई खिलाड़ी अपना पहचान और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते है. यहाँ से कई महँ खिलाड़ी आते है तो अकी दिग्गज खिलाड़ी किम्सत की वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते है लेकिन टैलेंट कूट कूट कर भार होता है. ऐसे ही आज एक मैच में बेहतरीन टैलेंट देखने को मिला है. जिसने अलग अदाज में खेलकर चर्चा में आ चुके है. आइये जानते है रणजी में दो टीम के बीच एक बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिया है उसने 6 बॉल पर 6 छक्का नहीं बल्कि 8 बॉल पर 8 छक्के ठोक दिया है.
6 6 6 6 6 6 6 6… 8 गेंद पर 8 छक्का, 13 गेद पर अर्धशतकरणजी ट्रॉफी में मेघालय और अरुणांचल प्रदेश के बीच यह मुकाबला खेला गया जिसमे विश्व रिकॉर्ड बना है. इस मैच में मेघालय के तरफ से खेलने वाले मुकेश चौधरी वह भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है. आकाश कुमार चौधरी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 126वें ओवर में स्पिनर लिमर डाबी के ओवर में छह छक्के जड़े फिर वह यही नहीं रुके और दो छक्के बॉलर टीएनआर की गेंदों पर भी लगाए.
इसी के साथ उन्होंने लगातार 8 गेंदों में 8 छक्के जड़ दिए. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 8 गेंदों में 8 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी से यह ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
आकाश ने 11 गेंद में जड़ा अर्धशतक रवि शास्त्री का तोड़ा रिकॉर्ड6 छक्का लगाने के लिए रवि शास्त्री ने भी रणजी में लगा चुके है लेकिन सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले उन्होने इतिहास रच दिया है और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने 11 गेंदों में फिफ्टी भी जड़ी है और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके है. आकाश से पहले 6 गेंद में 6 छक्का लगाले वाले तीसरे बल्लेबाज है रवि शास्त्री के बाद गैरी सोबर्स है.
You may also like

ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत देखी क्या? हार्दिक पंड्या की ही नकल कर डाली

दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा बरकरार, 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंचा AQI, 10 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस का इस्तीफा, ट्रंप के भाषण की एडिटिंग से जुड़ा है मामला

बिना रोए एक रात न सोई... सेलिना जेटली ने मेजर भाई के लिए लिखा सिहराने वाला नोट, UAE में हिरासत में हैं विक्रांत

मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए जानें प्रभावी उपाय और जीवनशैली में बदलाव




