जीवन का एक चक्र है जिसमे लोग जन्म लेते है जीवन जीते है बड़े होते है और मर जाते है मरने के बाद इंसान के शरीर में कोई हलचल नहीं रहती है किन्तु जो आज हम आपको बताने जा रहे है यकीन कीजिये आप पढ़ कर दंग रह जाएंगे की ऐसा भी होता है क्या ?
सिसिली (इटली) में एक लड़की है जिसकी मृत्यु आज से 96 साल पहले ही हो चुकी है और आज भी इसके मृत शरीर को एक म्यूसियम में बचा के रखा गया है ऐसा इसिलए किया गया है क्योकि आज भी इस भी लड़की पलके झपकती है क्यों यकीन नहीं हुआ ना हमारी बात पर लेकिन ये एकदम सच बात है।
जिस लड़की के शरीर को संभाल के रखा गया है उसका नाम इसका नाम रोसालिया लोमबार्डो है। इटली में स्तिथ सिसली के पास पालमेरो की रहने वाली है। निमोनिया होने के कारण इसकी 2 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी इसके मृत शरीर को भी दूसरे 8000 शरीरो के साथ सहेज कर रखा गया है।
स्लीपिंग ब्यूटीएक वक़्त की बात है जब इसके पार्थिव शरीर को शिफ्ट किया जा रहा था तब कुछ कमर्चारियों ने देखा की इस लकड़ी का मृत शरीर होने के बाद भी पलके झपका रही है ये खबर बहुत तेज़ी से फैली और वहां की खबरों में सुर्ख़ियो में रही और खूब छापा गया इसके बारे में।
इसके बारे में जब लोगो को पता आगा तब वह इसको देखने के लिए बहुत भरी संख्या में लोग जुटे और इसको स्लीपिंग ब्यूटी का नाम दे दिया।
शुरुवात में लोगो को ये लगा की रौशनी होने के कारन ऐसा लग रहा है जैसे ये पलके झपका रही हो और इसकी आँखें खुली हो लेकिन इसको स्पष्ट करने के लिए लड़की के मृत शरीर को एक कांच के ताबूत में रखा गया जिससे ये एकदम स्पष्ट दिखे। उसके बाद ये एक साफ़ हो गया की मरने के बाद भी इस लड़की भी आँखे झपक रही है और यहाँ फिर पहले के मुकाबले ज्यादा लोग आने लगे और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में मशहूर हो गई।
You may also like
सतना में युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर दी दुनिया को अलविदा
Bank Holiday: कल यानी 3 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे बैंक, RBI ने क्यों दी है बैंकों की छुट्टी, जानें कहां कहां बंद रहेंगे बैंक
Vijayadashami आज, ये रहेंगे पूजा के शुभ मुहूर्त
Box Office: अक्षय कुमारी की 'जॉली एलएलबी 3' के सामने इमरान हाशमी की OG ने लगाई दहाड़, बुधवार को भी कमाई बेमिसाल
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन कटने से हड़कंप, बच्चों की जान बचाई