महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने अपनी मंगेतर द्वारा मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने अपनी होने वाली बीवी को उसके कथित प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, तब से वह तनाव में चल रहा था। मृतक की पहचान 36 वर्षीय हरेराम सत्यप्रकाश पांडे के रूप में हुई है। हरेराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे और वर्तमान में नासिक में पोस्टेड थे।
मंगनी के बाद मंगेतर के प्रेमी का खुलासा
हरेराम की मंगनी वाराणसी की मोहिनी पांडे से हुई थी, लेकिन इसी दौरान हरेराम ने मोहिनी को उसके कथित प्रेमी सुरेश पांडे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब हरेराम ने इस संबंध पर आपत्ति जताई और मोहिनी से स्पष्ट कहा कि वह तभी विवाह करेंगे जब वह सुरेश से रिश्ता तोड़ेगी, तो मोहिनी ने न केवल इनकार कर दिया बल्कि उल्टा हरेराम और उनके परिवार को दहेज केस में फंसाने की धमकी दी।
परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित हरेराम पर इसका गहरा मानसिक प्रभाव पड़ा। उनके परिजनों का कहना है कि मोहिनी, सुरेश और उनके एक अन्य साथी मयंक मुनेन्द्र पांडे द्वारा मानसिक उत्पीड़न के चलते हरेराम लगातार तनाव में रह रहे थे।
सुसाइड के तीन दिन बाद मौत का खुलासा
आसपास के लोगों ने जब हरेराम के घर के बाहर 3-4 दिन तक पड़े दूध के पैकेट देखे और दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर हरेराम का शव मिला। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
हरेराम के भाई हरेकृष्ण पांडे की शिकायत पर नासिक पुलिस ने हरेराम की होने वाली बीवी मोहिनी पांडे, प्रेमी सुरेश पांडे और मयंक मुनेन्द्र पांडे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि लगातार धमकियों, मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक शर्मिंदगी के डर ने हरेराम को यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
You may also like
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ∘∘
10 Best Lipsticks Under ₹499 in India (2025) That Deliver a Glam Look Without Breaking the Bank
Tragic Road Accident in Saudi Arabia Claims Lives of Five Pakistani Umrah Pilgrims
तटीय सड़क पर टेम्पो का पीछा करते समय समुद्र में गिरने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी सिविल सर्विस डे की बधाई