भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दूतावास शुरू करने का आधिकारिक ऐलान किया है. नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अफगान के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी के साथ बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी घोषणा की. जयशंकर ने इस दौरान अफगानिस्तान के संप्रभुता का समर्थन भी किया. 2021 के बाद यह पहली बार है, जब भारत ने अफगानिस्तान के संप्रभुता का पूर्ण समर्थन दिया है.
मुताकी के साथ बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- भारत ने हमेशा अफगानिस्तान का साथ दिया है. अफगान हमारे लिए काफी अहम है. अफगान ने हाल ही में आतंक के खिलाफ लड़ाई में हमारा साथ दिया. पहलगाम हमले की निंदा की.
दूतावास में तब्दील होगा उच्चायोग
अफगानिस्तान में अभी रूस और पाकिस्तान जैसे देशों का ही दूतावास है. काबुल में भारत का उच्चायोग जरूर है, लेकिन वो दूतावास में नहीं बदल पाया था. तालिबान शासन के आने के बाद से ही भारत साइलेंट मोड में था, लेकिन अब भारत ने वहां पर दूतावास खोलने का ऐलान किया है.
जयशंकर ने आगे कहा- अफगानिस्तान में विकास और मानवीय सहायता का काम भारत जारी रखेगा. इसके अलावा अफगानिस्तान में जिन प्रोजेक्ट को करने का भारत ने ऐलान किया था उसे अब हम फिर से शुरू करने को तैयार हैं. भारत ने अफगानिस्तान को 20 एंबुलेंस देने की भी घोषणा की है.
बैठक में मुताकी ने क्या-क्या कहा है?
जयशंकर के साथ बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुताकी ने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा रहा है. हम भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को होने नहीं देंगे. दोनों देश के बीच क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को लेकर भी बात हुई है.
मुताकी तालिबान शासन के पहले विदेश मंत्री हैं, जो नई दिल्ली के दौरे पर आए हैं. नई दिल्ली आने से पहले मुताकी ने तालिबान लीडर अखुंजदा से मुलाकात की थी.
पाकिस्तान ने काबुल में किया बड़ा हमला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार रात शक्तिशाली धमाकों से दहल उठी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने कथित तौर पर शहर के अंदर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता नूर वली महसूद को निशाना बनाकर स्ट्राइक की। पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि हमले में टीटीपी सरगना को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अफगान अधिकारियों के हवाले से बताया कि अब्दुल हक चौराहे के पास जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई, जहां एक लैंड क्रूजर वाहन को निशाना बनाया गया।
अफगान मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज ने स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया कि घटना के बाद अब्दुल हक चौराहे को बंद कर दिया गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब गुरुवार सुबह की अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी एक सप्ताह के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। मुत्ताकी को भारत दौरे के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति से छूट दी गई है। उनका ये दौरा बहुत खास माना जा रहा है।
You may also like
लोन लेकर दिवाली की शॉपिंग करना कितना सही? यहां समझें पूरी गाइड
फिटनेस और खेल कूद में लगी चोटों का इलाज अब होगा आसान , जानिए ये एक्सक्लूसिव ऑफर
"मुझे गुदगुदी हो रही है यार" चलती ट्रेन` में रात में आई महिला की आवाज, जब यात्रियों को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश
गौतम अदाणी ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों को बताया 'अनमोल रत्न', राजकुमार हिरानी, कार्तिक आर्यन भी आए नजर
मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का` चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल