टेक्नोलॉजी की दुनिया हर महीने नए-नए बदलावों और इनोवेशन से भरी रहती है. इस महीने भी कई बड़े अपडेट्स आए, जिनका असर यूजर्स की डिजिटल लाइफ पर साफ दिखाई दे रहा है. इस महीने Google Gemini AI फीचर से लेकर WhatsApp Meta AI और Paytm UPI में भी बड़े अपडेट्स आए हैं. इसके अलावा टिकटॉक में हायरिंग का मामला भी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. यहां इस महीने हुए सभी बड़े अपडेट्स के बारे में डिटेल में पढ़ें.
गूगल का Gemini ऐप में नया अपडेटगूगल ने अपने Gemini ऐप में Deep Think फीचर ऐड किया है. ये खासतौर पर AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए अवेलेबल है. इस फीचर से यूजर्स को ज्यादा एडवांस्ड AI रिस्पॉन्स और डीप एनालिसिस मिलता है, जिससे रिसर्च और प्रॉडक्टिविटी आसान हो जाएगी.
WhatsApp में आया Meta AI का कमालWhatsApp ने अपने चैट इंटरफेस में नया Ask Meta AI ऑप्शन शुरू किया है. अब यूजर्स को सीधे चैट में ही AI असिस्टेंस मिलेगा. ये फीचर यूजर्स को सवालों के तुरंत जवाब, जानकारी और टेक्स्ट जनरेशन जैसी सुविधाएं देगा.
Paytm UPI पर आया बड़ा बदलावइस महीने Paytm UPI को लेकर काफी चर्चा रही. गूगल प्ले की नोटिफिकेशन से कई लोग कंफ्यूज हुए, लेकिन कंपनी ने साफ किया कि सिर्फ Recurring Payments (जैसे सब्सक्रिप्शन) के लिए ही नया UPI ID अपडेट करना होगा. सभी वन-टाइम UPI पेमेंट्स नॉर्मली चलते रहेंगे.
TikTok India में हायरिंग की खबरेंहाल में एक बग के चलते TikTok थोड़ी देर के लिए भारत में खुला और लोगों ने सोचा कि शायद ऐप वापसी कर रहा है. लेकिन सरकार ने साफ किया कि TikTok अभी भी भारत में बैन है. हालांकि, Bytedance ने अपने Gurgaon ऑफिस के लिए नई हायरिंग शुरू की है, जिससे चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या ऐप फ्यूचर में वापसी कर सकता है.
You may also like
क्या है BCCI का नया ब्रोंको टेस्ट? यो-यो टेस्ट से कैसे है अलग
(अपडेट) एससीओ में प्रधानमंत्री ने दिया आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर जोर
औद्योगिक उड़ान : मोदी सरकार में रोजगार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
Congress Leader Udit Raj Commented On CJI BR Gavai : वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित, कांग्रेस नेता उदित राज ने सीजेआई बीआर गवई को लेकर की टिप्पणी
वीडियो ऑफ द डे : रूस ने शेयर किया पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात का खास वीडियो