एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है, वहीं दूसरा टेस्ट मैच जीतने से भारतीय टीम सिर्फ 8 विकेट दूर है. भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए आइए जानते हैं क्या सम्भावित टीम हो सकती है और किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है.
कब होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज?भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से कटक में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा T20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो इस सीरीज में एशिया कप 2025 खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया क्या हो सकती है.
एशिया कप 2025 जीतने वाले ये 6 खिलाड़ी शायद ही होंगे Team India का हिस्साएशिया कप 2025 जीतने वाले 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के 6 खिलाड़ी शायद ही इस सीरीज का हिस्सा हों, बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
भारतीय टीम के लिए इनमे से सिर्फ जितेश शर्मा को छोड़कर सभी खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. भारत को टी20 विश्व कप 2026 खेलना है बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से पहले अपने खिलाड़ियों को तरोताजा रखना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित Team Indiaअभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
You may also like
Sarkari Job Alert 2025: 10वीं पास के लिए पंचायत सचिव की नौकरी, यहां निकली 1483 वैकेंसी, 50000 तक महीने की सैलरी
Karnataka Politics Boils Over RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की, दूसरे वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया भारतीय तालिबान
यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें — जस्टिन ट्रूडो व कैटी पेरी के रिश्ते की 'कन्फर्मेशन' वाली अफवाहें तेज़
VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से 5 साल में बन जाएगा लाखों का फंड!