Next Story
Newszop

लापता हो गए ट्रंप? स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही अटकलें, सार्वजनिक मंच से भी गायब!

Send Push


Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने बयानों और फैसलों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी हेल्थ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं अब ट्रंप के स्वास्थ्य संबंधी कई अफवाहों के बीच 29-30 अगस्त 2025 की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ उनकी मौत से जुड़े ट्रेंड्स से भरा रहा. इस प्लेटफॉर्म पर ट्रंप कहां हैं से लेकर ट्रंप मर चुके हैं तक जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे.

ट्रंप को लेकर बढ़ी यूजर्स की चिंता
यूजर्स ने व्हाइट हाउस की वेबसाइट के कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें दिखाया जा रहा था कि ट्रंप जल्दी ही लाइव हो जाएंगे, हालांकि ‘X’ के AI असिस्टेंट ग्रोक ने पुष्टि करते हुए सभी दावों को अफवाह बताकर खारिज किया और कहा कि व्हाइट हाउस का पेज प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बेद यही मैसेज दिखाता है. इसके अलावा ग्रोक ने ट्रंप के अचानक गायब होने की अफवाहों को भी खारिज किया और उनकी हालिया उपस्थिति की तारीखें बताई.

ट्रंप की मौत का दावा
कई ‘X’यूजर्स ग्रोक की बातों का खंडन करते हुए कह रहे हैं कि ट्रंप हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं थे. ट्रंप की मौत का दावा तब और तेजी से होने लगा जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि किसी भयानक विपदा की स्थिति में वह राष्ट्रपति की जगह लेंगे. वेंस के इस बयान के बाद हर तरफ चर्चा फैलने लगी की ट्रंप का स्वास्थ्य ठीक नहीं है या फिर वे किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.

वेंस के बयान ने मचाई हलचल
दरअसल वेंस ने बीते दिनों राष्ट्रपति ट्रंप की हेल्थ को लेकर भरोसा जताया था, हालांकि उन्होंने ये भी पुष्टि की थी कि जरूरत पड़ने पर वह राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं. वेंस ने ‘US टुडे’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल स्वस्थ हैं और वह अमेरिकी लोगों के लिए बेहतरीन काम करेंगे, हालांकि उन्होंने अचानक आए किसी भी तरह के संकट में तैयारी की बात भी कही. उन्होंने कहा था कि वह किसी भी भयानक स्थिति में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं.

Loving Newspoint? Download the app now