Joke 1:
संता – जल्दी से यहां एक एंबुलेंस भेज दीजिए मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने ठोकर मार दी है, उसके नाक कान से खून बह रहा है शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
ऑपरेटर – आप किस जगह पर हैं कृपया वह बताइए।
संता – Connaght Places में।
ऑपरेटर – उसकी स्पेलिंग बताइए मैं नोट कर लेता हूं।
आगे से कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर – सर क्या आप मेरी आवाज सुन रहे हैं।
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई
ऑपरेटर – सर प्लीज जवाब दीजिए क्या आप सुन रहे हैं?
संता – हां हां माफ करना, मुझे Connaght Places की स्पेलिंग नही आती, इस लिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हुं।
आप Minto Road की स्पेलिंग लिखो।
Joke 2:
संता बंता ट्रेन के पीछे भाग रहे थे।
जब संता चढ़ा तो लोगों ने कहा “welldone”
संता – खाक Welldon जाना तो उसे था, मैं तो छोड़ने आया था।
Joke 3:
बैंक मैनेजर – पैसा खत्म हो गया है, कल आना।
संता – लेकिन मुझे मेरा पैसा अभी चाहिए।
बैंक मैनेजर – देखिए गुस्सा मत होइए कृपया शांति से बात करें।
संता – हां-हां बुलाओ शांति को मैं अभी बात करता हूं।
Joke 4:
टीचर संता से मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना।
टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है।
संता – फटाफट।
टीचर अभी तक संता को पीट रहा है।
Joke 5:
संता बाजार जा रहा था, उसे अचानक जोर से सुसु लगी।
एक दीवार पे लिखा था – यहां कुत्ते ही सुसु करते हैं।
संता ने वहीं सुसु कर दिया।
और खिलखिलाते हुए बोला-
देखा इसे कहते है दिमाग,
सुसु मैने किया और नाम कुत्ते का लगेगा।
You may also like
हथकड़ी लगाकर एक दूसरे साथ ये काम` कर रहा था कपल, जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल
कन्नड़ फिल्म 'डोंट टेल मदर' में बचपन की जादुई कहानियाँ
गुमला में जमीन विवाद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इतिहास के पन्नों में 06 अक्टूबर : ब्रिटिश भारत के लिए भारतीय दंड संहिता पारित
रात को सोने से पहले करें ये` टोटका उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी