उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दरगाह आला हजरत उर्स के मौके पर निकलने वाले चादर के जुलूस को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है. बता दें कि बरेली शहर में आयोजित हुए 107वें उर्स-ए-रजवी के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिशें सामने आई हैं.
दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने पहुंचे कुछ युवकों द्वारा कथित तौर पर “गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा” जैसे आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए गए. यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और धार्मिक हिंसा फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो हुआ वायरल
घटना बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक आपत्तिजनक नारे लगाते दिख रहे हैं. यह युवक दरगाह आला हजरत पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे तभी नारेबाजी की गई. हिंदू संगठनों की ओर से इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई गई है. हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने “X (पूर्व ट्विटर)” के माध्यम से बरेली पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. पुलिस ने चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात 15 से 20 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने, और भड़काऊ नारों के आधार पर केस दर्ज किया है.
एसपी सिटी माणुष पारीक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
24 घंटे में कई बार हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश
बता दें कि उर्स के दौरान 24 घंटों में बरेली में तीन बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई. एक ओर डीजे के साथ चादर जुलूस को लेकर गांव वालों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. डीजे पर रोक के बावजूद जुलूस निकालने की कोशिश में दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.वहीं दूसरी ओर प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहबाद चौकी के पास खाटू श्याम जागरण के दौरान भी विवाद भड़क गया. आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने कार्यक्रम का विरोध किया, पंडाल को फाड़ा और महिलाओं के साथ मारपीट की. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
दरगाह में देश-विदेश से पहुंचे जायरीन
उर्स के आयोजन में न केवल देश भर से, बल्कि मलेशिया, सऊदी अरब, नेपाल, भूटान, थाईलैंड जैसे देशों से भी जायरीन (श्रद्धालु) बरेली पहुंचे. इसके अलावा कई राजनीतिक दलों जैसे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित और फिल्मी हस्तियों की ओर से भी चादर पेश की गई.
You may also like
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
एटली के जन्मदिन पर भावुक हुई उनकी पत्नी प्रिया, कहा- खुशकिस्मत हूं तुम्हें अपना कह सकती हूं
बटाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागालैंड के कोहिमा से दो आरोपी गिरफ्तार
'पहले बेंगलुरु का सामान यूरोप से होकर पहुंचता था हैदराबाद,' पीएम ने बताई जीएसटी सुधारों की अहमियत
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत और पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI