नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती हैं. वैसे तो राजधानी में गैंगवार, चोरी, छिनैती और लड़कियों के साथ तरह-तरह के अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन, इधर कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों की कम उम्र की छात्रा भी घर से भाग रही हैं. दिल्ली पुलिस हर दिन इस तरह के दर्जनों मामलों को सुलझाती है, जिसमें प्रेम प्रसंग या कम उम्र की लड़कियां मां-बाप से नाराज होकर भाग जाती हैं. कुछ मामलों में तो कम उम्र की लड़कियां अपने ड्राइवर के साथ भी भाग गई हैं. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे ही मामले को सुलझाया है, जिसमें 16 साल की लड़की घर से 10 दिनों से अचानक ही गायब हो गई थी.
दरअसल, यह लड़की स्कूल के एक छात्र के साथ ही गलत संगत में पड़ गई थी. लड़की हर रोज ऐसी-ऐसी हरकत घर में करने लगी, जिससे माता-पिता को रहा नहीं गया. एक दिन माता-पिता ने लड़की को खूब सुनाई. लड़की दिन-रात स्कूल से आते ही मोबाइल से लिपटकर अपने दोस्त के साथ बात करने लगती थी. पहले तो मां-बाप ने बेटी को खूब समझाया. लेकिन, बेटी मौका पाते ही उस घर से भाग गई. लड़की के भागने के बाद माता-पिता चौंक गए.
नाबालिग छात्रा को लग गई गलत आदत
लड़की के पिता ने रोहिणी के बुधविहार थाने पहुंचकर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस भी हैरान हो गई कि आखिर 9वीं क्लास की छात्रा कैसे घर से गायब हो गई? रोहिणी इलाके की एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली इस लड़की की गायब होने की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. 11 जनवरी को यह मामला दर्ज कराई गई. बुध विहार थाने ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज दहिया के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की तो लड़की को लेकर कई और जानकारियां हाथ लगी.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लड़की के बारे में स्कूल के साथ-साथ कई व्यक्तियों, छात्रों और गुप्त मुखबिरों से जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद टीम ने लड़की को रोहिणी सेक्टर-24 से बरामद कर लिया. लेकिन, पुलिस की जांच में पता चला कि लापता लड़की उसी लड़के के लिए घर से भागी थी, जिससे रोज रात मोबाइल पर बात करती थी. दिल्ली पुलिस ने उस लड़के के माता-पिता को भी समझाया. फिर लड़की को माता-पिता को सौंप दिया गया. बता दें दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक और मामले में एक 15 साल की नाबालिग लड़की, जो मुंडका से गायब थी उसे भी सकुशल बरामद कर लिया है. यह लड़की भी अपने मां-बाप से नाराज होकर भाग गई थी. लड़की को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया.
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'