अलीगढ़ में सरकारी स्कूल का हेड मास्टर की हिम्मत इस कदर बढ़ गई कि इन्होंने अपनी ही स्कूल की छात्रा के लिए लव लेटर लिख डाला. हेड मास्टर ने 11 साल की स्टूडेंट से बोला- मैं तुमसे निकाह करना चाहता हूं.’ चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, अलीगढ़ में सरकारी स्कूल का हेड मास्टर कक्षा 7 की छात्रा से छेड़छाड़ करता था. हेड मास्टर ने 11 साल की स्टूडेंट से बोला- मैं तुमसे निकाह करना चाहता हूं. बच्ची को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो तुमको परीक्षा में फेल कर दूंगा, इसके बाद बच्ची गुमसुम रहने लगी. बेटी का व्यवहार देखकर मां घबरा गई. बच्ची से प्यार से प्यार से पूछा- क्यों इस तहर से डरी-डरी हो. तब मासूम ने सारी बातें बताई. यह सुनते ही मां के होश उड़ गए.
बेटी- मैं तुझसे बेहद मोहब्बत करता हूं और निकाह करूंगा…
बच्ची ने रो-रोकर सारी बातें बताई. कहा- हमारे हेड मास्टर शकील अहमद मुझे बुरी नीयत से पकड़ कर मेरे साथ अश्लील हरकत करते हैं. विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हैं. यह कहते हुए बेटी रोने लगी. बेटी ने कहा कि हेड मास्टर कहते हैं कि मैं तुझसे बेहद मोहब्बत करता हूं और निकाह करूंगा.
मां- वो लगातार मेरी बेटी को परेशान कर रहा था
छात्रा की मां ने बताया- हेड मास्टर मेरी बेटी से काफी दिन से ये हरकत कर रहा था. मेरी बेटी एक दिन स्कूल आकर रोने लगी. मैंने पूछा क्या हुआ तो उसने बताया मेरा स्कूल से नाम कटवा दो. वहां हेड मास्टर मेरे साथ गलत हरकत करते है. हेड मास्टर ने मेरी बेटी को लेटर भी दिया था. मेरी बेटी से कहता कि तुमसे मैं बहुत प्यार करता हूं. तुम मेरी वाइफ जैसी लगती हो. लगातार मेरी बेटी को परेशान कर रहा था. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई है.
मामले की जांच जारी…
मामले में छात्रा की मां ने बेटी संग जाकर डीएम-एसएसपी से घटना की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच कर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. तो वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने आरोपी प्रिंसिपल शकील को सस्पेंड कर दिया है और सेवाएं पूर्ण रूप से समाप्ति की तैयारी चल रही हैं.
You may also like

लाड़ली बहनों को ₹250 देने से पहले मोहन सरकार ने लिया इतना बड़ा लोन, ₹4,64,340 करोड़ पहुंचा MP पर कुल कर्ज

CLOUD SEEDING: दुनिया में सबसे साफ हवा इस छोटे से देश की, यहां पेट्रोल से नहीं चलतीं कारें...टॉप 10 में भारत का कोई शहर नहीं

ChatGPT के मेकर का बड़ा खुलासा - “हर दिन लाखों लोग AI से करते हैं आत्महत्या की बातें”, दुनियाभर में बढ़ी टेंशन

Delhi MCD BY Election 2025: दिल्ली की 12 सीटों पर एमसीडी उपचुनाव की हुई घोषणा, जानिए कब है वोटिंग और काउंटिंग

एमएनडी की जल्दी पहचान में मदद कर सकता है जीभ का एमआरआई स्कैन : रिसर्च





